Tuesday, September 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़पीठासीन अधिकारी एवं सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त

पीठासीन अधिकारी एवं सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ संचालक पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ पंचायत (उपसरपंच अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के नियम-13 (2) के अनुसार कलेक्टर डी राहुल वेंकट ने आदेश जारी कर जिले के जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़, भरतपुर, खडगवां के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी एवं सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ हेतु लिंगराज सिदार अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मनेंद्रगढ़ को पीठासीन अधिकारी तथा यादवेन्द्र कैवर्त तहसीलदार मनेंद्रगढ़ को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है, वहीं भरतपुर के लिए प्रवीण भगत अनुविभागीय अधिकारी (रा.) भरतपुर को पीठासीन अधिकारी तथा श्रीमती सतरूपा साहू तहसीलदार भरतपुर को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही खड़गवां के लिए बिज्येन्द्र सिंह सारथी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) खडगवा को पीठासीन अधिकारी तथा शशिशेखर मिश्रा तहसीलदार खड़गवां को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष की निर्वाचन की तिथि, समय एवं स्थान 04 मार्च 2025 को समय प्रातः 10:00 बजे से संबंधित जनपद पंचायत में निर्वाचन की कार्यवाही सम्पन्न होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments