एमसीबी, छत्तीसगढ़: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार और रिटर्निंग अधिकारी जिला पंचायत अंकिता सोम शर्मा के मार्गदर्शन में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के तहत मनेंद्रगढ़ की सारणीकरण मतगणना की प्रक्रिया 22 फरवरी 2025, दिन शनिवार को आयोजित की जाएगी। यह कार्यवाही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लालपुर के अतिरिक्त भवन में कक्ष क्रमांक 01 में प्रातः 09:00 बजे से शुरू होगी। इस निर्वाचन प्रक्रिया में जिला पंचायत, जनपद पंचायत और सरपंच पदों के लिए मतगणना की जाएगी।
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए सारणीकरण
जिला पंचायत सदस्य पद हेतु मतगणना और सारणीकरण कक्ष क्रमांक 01 में टेबल क्रमांक 01 पर किया जाएगा। इसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र शामिल किए गए हैं, जिनमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-5 (केल्हारी), क्षेत्र क्रमांक-6 (ताराबहरा), क्षेत्र क्रमांक-7 (बरबसपुर) और क्षेत्र क्रमांक-8 (चैनपुर) शामिल हैं।
जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए सारणीकरण
जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए मतगणना टेबल क्रमांक 02 पर कक्ष क्रमांक 01 में 17 जनपद पंचायत सदस्यों की होगी। इस टेबल पर तिलोखन, केलुआ, डिहुली, पहाड़हंसवाही, कछौड़, घुटरा, पेण्ड्री, कठौतिया, खैरबना, उजियारपुर, नागपुर, सरभोका, साल्ही, लालपुर, चनवारीडांड़, पाराडोल और छिपछिपी ग्राम पंचायतों के मतों का सारणीकरण किया जाएगा।
सरपंच पद के लिए सारणीकरण
सरपंच पद के लिए मतगणना टेबल क्रमांक 03 से 12 तक कक्ष क्रमांक 01 में होगी। इस प्रक्रिया में विभिन्न ग्राम पंचायतों के मतों की गणना की जाएगी। प्रत्येक टेबल पर अलग-अलग ग्राम पंचायतों का सारणीकरण होगा, जिनमें टेबल क्रमांक 03 में तिलोखन, घाघरा, पसौरी, चरवाही,डौड़की और बुलाकीटोला शामिल है । वहीं टेबल क्रमांक 04 में केलुवा, केल्हारी, मनवारी, बिछियाटोला, डांड़हंसवाही, डुगला और केवटी शामिल होंगे । इसके बाद टेबल क्रमांक 05 में पहाड़हंसवाही, रोझी, डिहुली, बिरौरीडांड़, ताराबहरा और कछौड़ शामिल है। वहीं टेबल क्रमांक 06 में रोकड़ा, बड़काबहरा, केराबहरा, महाई, बिहारपुर, घुटरा और शिवगढ़ शामिल है । इसके बाद टेबल क्रमांक में 07 सोनहरी, बाला, गरूड़डोल, पेण्ड्री, सलवा, मुसरा और बांही शामिल हैं, वहीं टेबल क्रमांक 08 में शंकरगढ़,कठौतिया,बेलबहरा,सिरौली,कोथारी,खैरबना,सिरियाखोह,पिपरिया और हस्तिनापुर शामिल होंगे । इसके अलावा टेबल क्रमांक 09 में डंगौरा, भल्लौर, साल्ही, लालपुर, डोमनापारा, चैनपुर, परसगढ़ी, बौरीडांड़, चौघड़ा और चनवारीडांड़ शामिल होंगे। वहीं टेबल क्रमांक 10 में सोनवर्षा, उजियारपुर, बरबसपुर, लोहारी, महराजपुर और सेमरा शामिल है । इसके अलावा टेबल क्रमांक 11 में हर्रा, नागपुर, मोरगा, सरभोका, मुक्तियारपारा, चिरईपानी और लाई शामिल होंगे। और टेबल क्रमांक 12 में पाराडोल, तेन्दूडांड़, नारायणपुर, छिपछिपी, भौंता, बंजी और बुन्देली शामिल है ।
सारणीकरण स्थल और समय इस प्रकार है
मतगणना और सारणीकरण का कार्य अतिरिक्त भवन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लालपुर, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ.ग.) में किया जाएगा। यह प्रक्रिया 22 फरवरी 2025, दिन शनिवार को प्रातः 09:00 बजे से प्रारंभ होगी। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के इस महत्वपूर्ण चरण में निष्पक्ष और पारदर्शी सारणीकरण मतगणना सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि सारणीकरण मतगणना सुचारू रूप से संपन्न हो सके।