कछारगढ़, महाराष्ट्र/ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री मा. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य सरकार आदिवासी समाज के श्रद्धास्थान “कचारगड़” देवस्थान का संपूर्ण विकास करेगी। इस बात का आश्वासन राज्य के आदिवासी विकास मंत्री मा. डॉ. अशोक उईके ने दिया। वे कचारगड़ में आयोजित प्रबोधन मेळावा में अध्यक्ष के रूप में मार्गदर्शन कर रहे थे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मा. दुर्गादास उईके के शुभहस्तों द्वारा संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर मंच पर एससी/एसटी लोकसभा समिति के अध्यक्ष मा. खा. फग्गनसिंह कुलस्ते, मा. खा. अशोक नेते (राष्ट्रीय महामंत्री, भाजपा एसटी मोर्चा), मा. आम. डॉ. परिणय फुके, मा. आम. संजय पुराम, जनजाती चेतना परिषद के प्रांत संयोजक श्री प्रकाश गेडाम, जनजाती चेतना समिति के अध्यक्ष मा. डॉ. नाजुकराव कुमरे, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष मा. विजय शिवणकर, मा. आम. भैरव नागापुरे, मा. नैताम, मा. श्याम धुर्वे, जिला परिषद और पंचायत समिति के सभापति, समिति के उपाध्यक्ष मा. लोकनाथ तितराम और समिति के सचिव मा. संजय भावे सहित कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे।