Wednesday, August 6, 2025
Homeभारतजिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम रेंडमाइजेशन को लेकर की समीक्षा बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम रेंडमाइजेशन को लेकर की समीक्षा बैठक

एमसीबी, छत्तीसगढ़: नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया की रूपरेखा तय करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में कलेक्टर सभाकक्ष में राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली लेकर आवश्यक जानकारी दी। जिसमें राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले को प्राप्त ईवीएम का जिला स्तर एवं रिटर्निंग ऑफिसर स्तर पर ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर रेंडमाइजेशन किए जाने की प्रक्रिया दिखाया।

वहीं इस बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर मास्टर ट्रेनर टी. विजय गोपाल राव और गौरव त्रिपाठी ने ईवीएम रेंडमाइजेशन कर के दिखाया। यह प्रक्रिया आज प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। वहीं रिटर्निंग ऑफिसर स्तर पर नगरपालिका निगम चिरमिरी में यह प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे नगर पालिका निगम चिरमिरी के ऑडिटोरियम में संपन्न की जाएगी। इसके अलावा नगरपालिका परिषद मनेंद्रगढ़, नगर पंचायत झगराखांड, नगर पंचायत नई लेदरी और नगर पंचायत खोंगापानी के लिए यह प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 को अपराह्न 1 बजे जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित होगी। वहीं नगर पंचायत जनकपुर के लिए रैण्डमाईजेशन 4 फरवरी 2025 को अपराह्न 12 बजे जनपद पंचायत सभाकक्ष जनकपुर में संपन्न किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, ताकि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। इस बैठक में आम आदमी पार्टी से विशेष सोनी, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से सौरभ मिश्रा और भारतीय जनता पार्टी से आशीष मजूमदार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments