Sunday, August 3, 2025
Homeनिर्वाचनभरतपुर विकासखण्ड में हुआ मतदाता जागरूकता का आयोजन

भरतपुर विकासखण्ड में हुआ मतदाता जागरूकता का आयोजन

एमसीबी, छत्तीसगढ़ : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। विकासखंड भरतपुर के ग्राम हरचौका, घोरधारा, लड़कोड़ा, डोंगरीटोला में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत भरतपुर से स्वीप नोडल अधिकारी पवन सिंह चंदेल एवं सहायक नोडल अधिकारी हीरा सिंह के द्वारा करवाया गया है। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को जाबो (जागव-वोटर) कार्यक्रम के तहत 23 फरवरी 2025 को होने वाले आम चुनाव में मतदान करने एवं अपने आस पास के सभी लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक करने कहा गया।

इस दौरान वहां के लोगों ने कहा कि हम लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वह पूरी निष्ठा के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन के लिए कृतसंकल्पित हैं। इस दौरान ग्रामीण हीरालाल, हरिशंकर, कृष्णपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, सरिता, राम सिंह, शेषमन, जोगिंदर, रमेश सिंह, रोशनी, आयुष, विजय बहादुर, रेशमा, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments