एमसीबी, छत्तीसगढ़: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मनेंद्रगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सहित समस्त स्टाफ ने दो मिनट का मौन धारण कर देश की आजादी और सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन किया। उप पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके सम्मान में समाज की सेवा व सुरक्षा के प्रति समर्पित रहने की शपथ ली।