Thursday, March 13, 2025
Homeभारतजिले ने 76वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही उमंग और उत्साह के साथ...

जिले ने 76वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया

श्रीमती साय ने शांति और खुशहाली के प्रतीक गुब्बारों और श्वेत कपोतों को उड़ाकर किया गणतंत्र दिवस का शुभारंभ

श्रीमती साय ने शासकीय सेवकों को प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित

स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा, विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल को मिला प्रथम स्थान

एमसीबी, छत्तीसगढ़: मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 76वाँ गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, उमंग, हर्षाेल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। एमसीबी जिले की गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय ने जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के आमाखेरवा ग्राउण्ड में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। श्रीमती गोमती साय ने 76वाँ गणतंत्र दिवस की सभी जिलेवासियों को बधाई दी।

मुख्य अतिथि ने शांति और खुशहाली के प्रतीक हरे, सफेद व केसरिया रंग के गुब्बारे तथा श्वेत कपोत आसमान में छोड़े। विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गईं झांकियाँ आकर्षण का केन्द्र रही। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के जनता के नाम संदेश का वाचन किया, जिसमें शासन की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और आम जन के जीवन में आते सकारात्मक परिणाम का उल्लेख किया गया।

समारोह में शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर केन्द्रित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित झांकियां निकाली गई। जिसमें प्रथम स्थान स्वास्थ्य विभाग ने प्राप्त किया। इन्होंने ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस को लेकर अपनी झांकी प्रस्तुत की। वहीं द्वितीय स्थान आदिवासी विकास विभाग ने प्राप्त किया। इन्होंने आदिवासी संस्कृति का परिचय देते हुए नृत्य, वाद्ययंत्र, वेशभूषा और औषधि को लेकर अपनी झांकी प्रस्तुत की और तृतीय स्थान महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्राप्त किया। इन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बाल विवाह को लेकर अपनी झांकी प्रस्तुत की।

इसके साथ ही वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने महुआ बचाओ अभियान के तहत अपनी झांकी प्रस्तुत की, वहीं मछली पालन विभाग ने प्रमुख भारतीय प्रजाति के मछली कतला, रोहू और मृगल की झांकी प्रस्तुत की। इसके साथ ही कृषि विभाग ने “प्राकृतिक कृषि अपनाएं अमूल्य जीवन बचाएं, नरई न जलावें पर्यावरण को बचाएं“ को लेकर अपनी झांकी प्रस्तुत की। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आदर्श गांव को लेकर अपनी झांकी प्रस्तुत की। सभी विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती गोमती साय ने रानीबोदली दंतेवाड़ा नक्सली मुठभेड़ में शहीद आरक्षक बृजभूषण श्रीवास्तव, भद्राकाली बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में शहीद राजेश कुमार पटेल और पखांजूर जिला कांकेर में हुए नक्सली मुठभेड़ में शहीद हरिकेश प्रसाद के परिवारों को सम्मानित किया ।

विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सौंपे प्रशस्ति-पत्र

शासकीय और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों एवं सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाओं के 42 प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि श्रीमती गोमती साय ने समारोह में प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए।

स्कूली बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा

इस गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। सुंदर-सुंदर परिधान में सजे नन्हें बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा। मुख्य अतिथि गोमती साय ने इंग्लिश विजय मीडियम स्कूल के बच्चों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया।

इसके साथ ही सभी स्कूलों के बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दीं और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए श्रीमती गोमती साय ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंकिता सोम, वन मण्डलाधिकारी मनीष कश्यप, आईएफएस व प्रभारी एसडीओ नीरज, संयुक्त कलेक्टर सी.एस. पैकरा, अपर कलेक्टर अनील कुमार सिदार, एडीशनल एसपी अशोक वाडेगावकर, एसडीएम लिंगराज सिदार, डिप्टी कलेक्टर प्रितेश राजपूत सहित बड़ी संख्या में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद थे।

कार्यक्रम का मंच संचालन संजय श्रीवास्तव तथा श्रीमती विरांगना श्रीवास्तव ने किया वहीं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंकिता सोम ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समापन को घोषणा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home