Sunday, August 24, 2025
Homeभारतकलेक्ट्रेट परिसर में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, कलेक्टर ने...

कलेक्ट्रेट परिसर में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

एमसीबी, छत्तीसगढ़: कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट ने 76वाँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया। उन्होंने महात्मा गांधी की छायाचित्र और परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा और उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्प अर्पित किया।

इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमें संविधान के आदर्शों और मूल्यों को याद करने और उन्हें अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा देता है। यह अवसर हमें देश के विकास और उन्नति में अपना योगदान देने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित करता है।

इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने सभी से ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करते रहने की अपील की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार, संयुक्त कलेक्टर सी.एस. पैकरा और डिप्टी कलेक्टर प्रीतेश कुमार सिंह राजपूत सहित कलेक्ट्रेट परिसर के सभी अधिकरी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments