Monday, August 25, 2025
Homeभारत26 जनवरी गणतंत्र दिवस हेतु रिहर्सल कार्यक्रम हुआ संपन्न

26 जनवरी गणतंत्र दिवस हेतु रिहर्सल कार्यक्रम हुआ संपन्न

एमसीबी, छत्तीसगढ़: मनेन्द्रगढ़ स्थित आमाखेरवा ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन के लिए चल रही परेड रिहर्सल आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन में आयोजित इस रिहर्सल का आज आखिरी दिन था। परेड रिहर्सल में फर्स्ट कमांडर, आरआई हेमंत टोप्पो और सेकंड कमांडर एएसआई अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में 8 प्लाटून कमांडर, 18 वीं बटालियन, जिला पुलिस, नगर सेना, वन विभाग, और स्काउट-गाइड के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, उप पुलिस अधीक्षक एलेक्स टोप्पो जिला सीईओ श्रीमती अंकिता सोम और एसडीएम लिंगराज सिदार, ने कार्यक्रम का निरीक्षण किया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

 

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ अभ्यास किया। अधिकारियों ने रिहर्सल की सराहना की । आमाखेरवा ग्राउंड में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान समारोह की भव्यता देखने को मिलेगी।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments