Thursday, January 23, 2025
Homeछत्तीसगढ़भूमि अधिग्रहण, भूमि विक्रय एवं रकबा सुधार हेतु दावा आपत्ति की अंतिम...

भूमि अधिग्रहण, भूमि विक्रय एवं रकबा सुधार हेतु दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 6 फरवरी तक

एमसीबी : न्यायालय अतिरिक्त तहसीलदार उप तहसील नागपुर जिला एमसीबी के पत्र क्र. /फ/अति.तह./वाचक/2025 नागपुर 03 जनवरी 2025, अनावेदक श्री सुभाष चंद पिता श्री गोकुल निवासी ग्राम-सरोला, उप. तहसील नागपुर जिला एमसीबी के द्वारा ग्राम सरोला प.ह.नं. 06 में स्थित भूमि खसरा नंबर 108/1, रकबा 0.5260 है। उप तहसील नागपुर द्वारा प्राप्त पत्र में उल्लेखित नागपुर चिरमिरी रोड हाल्ट 17 कि.मी. रेल परियोजना के विस्तार हेतु भूमि अधिग्रहण कर कार्यवाही जारी है, जिसमें हल्का पटवारी नं.-06 के द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है कि अधिग्रहित भूमि ग्राम सरोला के 4 खसरों में जिनके वर्तमान एवं मिसल वर्ष 1944-45 के रकबे में भिन्नता पाई गई है तथा उक्त प्रतिवेदन के आधार पर रकबा में सुधार किया जाना है। अतः उपरोक्त वर्णित भूमि के संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति को कोई दावा आपत्ति पेश करना है, तो दिनांक 06 फरवरी 2025 तक पेश कर सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त किसी भी प्रकार की आपत्ति अथवा दावा स्वीकार नहीं किया जावेगा।  इसी तरह एक और न्यायालय कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक 240/वाचक/कले./2025, दिनांक 10 जनवरी 2025, मनेन्द्रगढ़ के अनुसार, अनावेदिका श्रीमती सुनीता बुनकर पिता श्री रामवृक्ष राम, निवासी ग्राम मनेन्द्रगढ़, तहसील मनेन्द्रगढ़, जिला एमसीबी द्वारा ग्राम मनेन्द्रगढ़ के पटवारी हल्का नंबर 14 में स्थित भूमि खसरा नंबर 312/58, रकबा 0.0170 हेक्टेयर के विक्रय की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। न्यायालय में प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार, उक्त भूमि के खसरा नंबर 312/58 के रकबे में वृद्धि पाई गई है। मूल खसरा नंबर 312/58 के राजस्व निरीक्षक के जांच प्रतिवेदन के आधार पर उक्त भूमि के रकबे में सुधार किया जाना है। इस संबंध में, जिस किसी भी व्यक्ति को कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत करनी हो, वह 6 फरवरी 2025 तक प्रस्तुत कर सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त किसी भी प्रकार की आपत्ति या दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home