एमसीबी: छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार, कलेक्टर एमसीबी व प्रशासक नगर निगम चिरमिरी डी.राहुल वेंकट के मार्गदर्शन में आयुक्त नगर निगम चिरमिरी रामप्रसाद आचला ने शहर की व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की सुबह भी अपने निगम टीम के साथ चिरमिरी शहर के राजीव गांधी पार्क, बी.टाईप गोदरीपारा पार्क, आज़ादनगर पार्क, सहित हल्दीबाड़ी 06 नंबर गोलाई के पास लैंड स्पेकिंग का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने गार्डन के रख रखाव, साफ़-सफ़ाई, लाईटिंग प्रबंध पौधारोपण सुव्यवस्थित करने सहित अन्य कार्यों पर सतत मॉनिटरिंग कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. आयुक्त ने बच्चों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु झूलों के रख रखाव, पार्क की सुंदरता निखरने के लिए बनाए गए फव्वारो को बेहतर बनाने, म्युजिकल फाउंडेशन, पार्क की सुरक्षा, लैंड स्पेकिंग का रख रखाव साफ़-सफ़ाई सहित समुचित प्रबंध करने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त आचला ने बताया कि पार्क के तालाब को स्वच्छ बनाने निरंतर स्वच्छता व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने पार्क का अधिकाधिक जनोपयोगी बनाकर आमजनों को स्वच्छ वातावरण में परिवेश देने हर सम्भव जनहित जनसुविधा देना ही प्राथमिकता है। इस दौरान सहायक अभियंता विजय बधावन, जे. ई. निगम विक्टर वर्मा, स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी, ज़िला समन्यवक (पीआईयु) प्रवीण सिंह सहित समस्त टाईम कीपर मौजूद रहे।