Friday, January 24, 2025
Homeछत्तीसगढ़आयुक्त ने यात्री प्रतिक्षालय, सुलभ शौचालय, गौठान सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया...

आयुक्त ने यात्री प्रतिक्षालय, सुलभ शौचालय, गौठान सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

एमसीबी: राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं प्रशासक नगर निगम चिरमिरी डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन में प्रतिदिन की भांति गुरुवार की सुबह भी नगर निगम चिरमिरी के आयुक्त रामप्रसाद आचला अपने नगर निगम टीम के साथ गुरुवार की सुबह शहर के यात्री प्रतीक्षालय सुलभ शौचालय गौठान सहित अन्य सुविधाओं का मुआयना किया।

आयुक्त आचला ने वार्ड क्रमांक 05 गोकुल नगर के एसएलआरएम सेंटर, यात्री प्रतीक्षालय, गौठान सहित सुलभ शौचालय का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान शौचालय के स्नानागार सुलभ शौचालय में उपस्थित कर्मचारियों को समझाइस दी गयी। आयुक्त ने कहा कि शौचालय परिषद के अंदर कूड़ा कचरा और गंदगी का अंबार नहीं होना चाहिए, शौचालय में सफ़ाई होने से आमजनों को सुविधा प्राप्त होगी। इससे स्थानीय जनों एवं राहगीरों को भी सुलभ शौचालय में शौच के लिए सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि नगर निगम की राशि से सुलभ शौचालय को चुस्त दुरुस्त कर बेहतर किया जाएगा। वही यात्री प्रतीक्षालय को भी बेहतर किया जाएगा। जिससे दूर-दराज से आने-जाने वाले यात्रियों को ठहरने एवं बैठने सहित अन्य सुविधाए बहाल की जाएगी। गोकुल नगर के एसएलआरएम सेंटर गौठान का भी निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी, सहायक अभियंता विजय बधावन, जिला समन्वयक (पीआईयू) प्रवीण सिंह मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home