Saturday, January 11, 2025
Homeभारतभलौर कोयतुर आस्था केंद्र पर प्रशासनिक कार्यवाही को लेकर गोंडवाना समाज ने...

भलौर कोयतुर आस्था केंद्र पर प्रशासनिक कार्यवाही को लेकर गोंडवाना समाज ने जताई घोर आपत्ति कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मनेन्द्रगढ़,भलौर: ग्राम पंचायत भलौर में आदिवासी समाज द्वारा स्थापित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल ‘फड़ापेन ठाना’ तथा गोंडवाना सांस्कृतिक मैदान पर जिला प्रशासन की कार्रवाई ने कोयतुर समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचाया है। प्रशासन ने जेसीबी मशीन का उपयोग करते हुए इस स्थल को समतल कर जिला विपणन संग्रहण केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। इस कार्रवाई से गोंडवाना समाज और कोया पुनेम गोंडवाना महासभा के गोडवाना गणतंत्र पार्टी एवं GSU एमसीबी ने इसे आदिवासी आस्था और सांस्कृतिक विरासत पर सीधा प्रहार बताया है। और इसके विरोध में गोंडवाना समाज के संगठनों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया । 

इसी दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह स्थल पिछले 25-26 वर्षों से समाज की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। यहां हर साल दीपावली के अवसर पर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जो समाज की एकता और परंपराओं को जीवंत बनाए रखता है। प्रशासन की इस कार्रवाई ने न केवल कोयतुर समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, बल्कि उनके सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को भी नुकसान पहुंचाया है।

कोया पुनेम गोंडवाना महासभा एमसीबी ने इस कदम को संविधान की पांचवीं अनुसूची और ग्राम पंचायत अधिनियम 1996 के प्रावधानों का उल्लंघन बताया है। इन प्रावधानों के तहत इन क्षेत्रों में जल, जंगल, जमीन और सांस्कृतिक पहचान की सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। बावजूद इसके, प्रशासन ने सतरंगी धार्मिक झंडे और आस्था के इस केंद्र को नष्ट कर दिया, जिससे समाज में गहरी नाराजगी है।

कोया पुनेम गोण्डवाना महासभा ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए प्रशासन से मांग की है कि फड़ापेन ठाना स्थल को स्वतंत्र और सुरक्षित रहने दिया जाए। साथ ही, इस स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य को तत्काल रोका जाए। इसके साथ ही समाज ने भी चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। प्रशासन से आग्रह है किया है कि आदिवासी समाज की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का सम्मान करे और उनकी भावनाओं से खेलवाड़ न करें ।

इस आंदोलन में प्रदेश अध्यक्ष गोगपा संजय कमरों, अमर सिंह परस्ते संभागीय मंत्री, केवल मरकाम जिला अध्यक्ष गोगपा, जगजीवन उईके जिला अध्यक्ष कोया पुनेम गोंडवाना महासभा, इस्माइल खान जिला महासचिव गोगपा, वीर सिंह उईके GSU Mcb, अरविंद यादव आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष गोगापा, वीर सिंह उईके GSU Mcb और दीपक मरावी प्रदेश उपाध्यक युवा मोर्चा के साथ मातृशक्ति, पितृशक्ति और युवाशक्ति उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home