सूरजपुर: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रदेशस्तरीय समीक्षा बैठक जिला मुख्यालय सूरजपुर के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। इस बैठक में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के हजारों पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में बलरामपुर, सूरजपुर, सरगुजा, कोरिया, एमसीबी और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों के जिलाध्यक्षों ने अपनी संगठनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अन्य संभागों में भी जल्द समीक्षा बैठक आयोजित करने और संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पाली-तानाखार के विधायक माननीय तुलेश्वर सिंह मरकाम उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ सिंह केराम, राष्ट्रीय महामंत्री संतोष चंद्राकर, और कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप प्रजापति उपस्थित थे। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष इंजीनियर संजय कमरो ने की। बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव (युवा मोर्चा) सुश्री रितु पंदराम ने किया और कार्यक्रम की व्यवस्था की जिम्मेदारी भी उन्होंने निभाई।
इस बैठक में सरगुजा के जिलाध्यक्ष नवल सिंह वरकड़े, सूरजपुर के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष देवसाय पोया, कोरिया के जिलाध्यक्ष राजाराम जातां, बलरामपुर के जिलाध्यक्ष रामदिन सरूता, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिलाध्यक्ष हेमचंद मसराम, और एमसीबी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ने सक्रिय भागीदारी निभाई। बैठक में संगठन को मजबूत करने, पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने और जनसमर्थन को बढ़ाने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन ने पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। पार्टी के नेतृत्व ने आश्वासन दिया कि संगठन भविष्य में और अधिक प्रभावी ढंग से अपने उद्देश्यों को पूरा करेगा।