Sunday, August 24, 2025
Homeछत्तीसगढ़एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 जनवरी...

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 जनवरी तक

धमतरी: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2025-26 में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। सहायक आयुक्त एवं सचिव जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति ने बताया कि इसके लिए प्रवेश परीक्षा 16 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के इच्छुक विद्यार्थियों के द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह, नगरी में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन फॉर्म निर्धारित तिथि 15 जनवरी तक कर सकते हैं। इस संबंध में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है। परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी राज्य के वेबसाईट    पर अवलोकन किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments