Thursday, July 31, 2025
Homeसुप्रीमकोर्ट और हाईकोर्टनीतू  बनी लखपति दीदी: समूह से जुड़कर सक्रिय महिला के रूप में...

नीतू  बनी लखपति दीदी: समूह से जुड़कर सक्रिय महिला के रूप में कर रही कार्य गांव के लोगों को लोन दिलाने में कर ही है मदद

जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने केंद्र हेतु विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं से जुड़कर महिलाएं परिवार की सहारा बन रही है।  ऐसी ही कहानी है बगीचा ब्लॉक की ग्राम झिक्की की रहने वाली श्रीमती नीतू गुप्ता की। जिन्होंने बिहान योजना से जुड़कर लखपति दीदी बन गई हैं और सक्रिय महिला के रूप में कार्य कर रही है। श्रीमती नीतू गुप्ता मुद्रा लोन के माध्यम से अपना व्यवसाय को और बढ़ा रही है। सामान्य परिवार से आने वाली नीतू का सपना था की वह भी अपने पैरो मे खड़ा होकर अपने परिवार का सहारा बने।  अपने सपनों को पूरा करने के लिए वह बिहान योजना के तहत लक्ष्मी स्व सहायता समूह से जुड़ी।

नीतू ने बताया कि उनका छोटा सा किरान का दुकान है। जिससे वे बैंक लिकेज के माध्यम से मुद्रा लोन लेकर व्यवसाय को बढ़ाना रही है। इससे पहले वे सक्रिय महिला के रूप में कार्य करते हुए लोगों को जागरूक कर ही थी। वे बताती है कि महिलाओं को समूह में जोड़ रही है और लोगों को लोन दिलाने का कार्य भी कर रही है। पहले गांव के लोग दूसरे लोगों से ही लोन लेते थे जिससे अधिक ब्याज देना पड़ता था। अब बैंक लिकेज के माध्यम से मुद्रा लोन लेने की समझाईश देती है जिससे लोगों को कम ब्याज दर पर व्यवसाय के लिए पैसा मिल जा रहा है। साथ ही वे सिलाई का कार्य भी करती है। श्रीमती नीतू गुप्ता ने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मुद्रा लोन के माध्यम से एक लाख रूपए का लोन लिया है। श्रीमती नीतू गुप्ता की 03 बच्चे हैं। इनके 02 बेटी और 01 बेटा है। नीतू अपने पति श्री सुनील गुप्ता के साथ खेती कार्य में भी उनका साथ देते हैं। 07 एकड़ में वे टमाटर, खीरा, करेला लगाते हैं और माह में अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे हैं। इस तरह वह विगत दो माह में 2 लाख 50 हजार कमा कर लखपति दीदी बन गई हैं। उन्होंने बताया है कि अभी खेती का कार्य चल रही है और लगभग 02 लाख रूपए की आमदनी होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments