Sunday, July 27, 2025
Homeभारतशासन सहायक शिक्षकों को बर्खास्त न कर अतिशीघ्र खाली पदों में समायोजन...

शासन सहायक शिक्षकों को बर्खास्त न कर अतिशीघ्र खाली पदों में समायोजन का रास्ता निकाले–आर एन ध्रुव

आर.एन. ध्रुव, रायपुर: बस्तर एवं सरगुजा संभाग के तीन हजार बी. एड प्रशिक्षित सहायक शिक्षको के साथ कड़कड़ाती ठंड में कई माताएं छोटे-छोटे दूधमुहे बच्चों को लेकर अपनी सेवा सुरक्षा की मांग की पूर्ति के लिए अंबिकापुर से रायपुर पदयात्रा करते हुए तुता धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं। उनके जायज मांगों का समर्थन करते हुए अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव द्वारा धरना स्थल पर जाकर समर्थन दिए। इस अवसर पर उन्होंने सहायक शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे जीवन भर तैयारी करने के बाद व्यापम के माध्यम से आप सभी लाखों लोगों में से चयनित होकर आए हैं। कई लोगों ने इस पद में आने के लिए अन्य नौकरियां को छोड़ें, व्यापार व्यवसाय छोड़ें हैं। आज छत्तीसगढ़ शासन द्वारा टर्मिनेशन आदेश निकालकर आप लोगों को सड़क पर लाकर छोड़ दिए हैं। श्री ध्रुव जी ने कहा की छत्तीसगढ़ में कई हजार शिक्षकों के पद खाली है। शासन से मांग करते हुए कहा कि इन सहायक शिक्षकों को पद से बर्खास्त न कर अतिशीघ्र इन खाली पदों में समायोजन का रास्ता निकालना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments