एमसीबी: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2025 की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि के संदर्भ में 06 जनवरी 2025 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थिति समस्त प्रतिनिधियों को फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम के तहत, 29 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया और नाम जोड़ने, परिवर्तन करने एवं सुधार हेतु आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त दावा आपत्तियों का 24 दिसम्बर 2024 तक निराकरण किया गया। निराकरण के बाद, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन जिले के सभी 388 मतदान केंद्रों पर किया गया, साथ ही सेवा निर्वाचकों के अंतिम भाग का भी प्रकाशन किया गया। निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार अंतिम प्रकाशन के बाद, जिले में कुल 319,646 मतदाता पंजीकृत हैं। जिसमें विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर सोनहत अ.ज.जा. में पुरुष मतदाताओं की संख्या 89038, महिला मतदाताओं संख्या 92092 तथा थर्ड जेंडर के 05 मतदाता सहित कुल 181135 मतदाता है। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेंद्रगढ़ में पुरूष मतदाताओं की संख्या 69362, महिला मतदाताओं की संख्या 69148 तथा 01 थर्ड जेंडर सहित कुल 138511 मतदाता शामिल हैं।
भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के संबंध में आज 06 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जिले के सभी 388 मतदान केन्द्रों में किया गया है, जहाँ सभी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख सकेंगें। सभी मतदाता अपनी जानकारी ऑनलाइन वोटर पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्प व बी.एल.ओ. के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकेंगें। प्रारंभिक प्रकाशन के उपरांत जिले में कुल 5259 मतदाता पंजीकृत हुए हैं। इसी प्रकार प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत 18 से 19 वर्ष के जिले में कुल 2206 नवीन मतदाता पंजीकृत हुए हैं। विधानसभा 01 भरतपुर-सोनहत में 1797 तथा 02 मनेन्द्रगढ़ में 709 मतदाता पंजीकृत हुए। जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर में सीनियर सीटिजन मतदाताओं की संख्या 802, युवा मतदाताओं की संख्या 8335 तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3849 हैं। जिले में सेवा निर्वाचकों में पुरुष मतदाता 305, महिला मतदाता 8, इस प्रकार कुल 313 सेवा निर्वाचक मतदाता हैं।
बैठक में निर्वाचन अधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आम आदमी पार्टी से विशेष सोनी, टीएमसी से सौरभ मिश्रा, बीजेपी से आशीष मजूमदार, और बीएसपी से प्रमोद बंसल उपस्थित थे।