अम्बिकापुर: अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अम्बिकापुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड अम्बिकापुर के शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत नवपाराकला, ग्राम पंचायत नवानगर, ग्राम पंचायत मोतीपुर एवं ग्राम पंचायत बरगई के शासकीय उचित मूल्य दुकानों का आबंटित एजेंसियों द्वारा संचालन में अनियमितता पाये जाने के आधार पर आबंटन आदेश निरस्त किया गया है।
अतएव ग्राम पंचायत नवपाराकला, ग्राम पंचायत नवानगर, ग्राम पंचायत मोतीपुर एवं ग्राम पंचायत बरगई के शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु इच्छुक एजेंसी जो छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के अंतर्गत संचालन हेतु पात्र हैं, वे अपना पत्र विहित प्रारूप में सम्पूर्ण विवरण एवं दस्तावेज यथा पंजीयन प्रमाण पत्र, प्रस्ताव, कार्यवाही पंजी, बैंक पासबुक का विवरण, आधार कार्ड की सत्यापित प्रति के साथ आवेदन पत्र 15 जनवरी 2025 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) में जमा कर सकते हैं। समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।