Sunday, August 24, 2025
Homeस्वास्थग्राम पंचायत रामनगर द्वारा जन स्वास्थ्य हेतु समर्पित एम्बुलेश का किया गया...

ग्राम पंचायत रामनगर द्वारा जन स्वास्थ्य हेतु समर्पित एम्बुलेश का किया गया ऐतिहासिक लोकार्पण

उदयपुर सरगुजा/ “सोच अच्छी हो तो हर राह आसान होती है और अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का काम करती है” उक्त उदगार मुख्य अतिथि के आसंदी से पूर्व विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव ने ग्राम पंचायत रामनगर में आयोजित एम्बुलेंस लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किए। साथ में उन्होंने इसके संचालन पर आने वाली चुनौतियों पर भी अपने विचार व्यक्त किए तथा कार्ययोजना बनाकर एम्बुलेंस का संचालन करने की बात कही।

सरगुजा जिला के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र उदयपुर के ग्राम पंचायत रामनगर में 26/12/24 गुरुवार को देर शाम ग्राम पंचायत रामनगर द्वारा आदि आदर्श ग्राम योजना मद से 7.60 लाख रुपए की लागत क्रय किये गए एम्बुलेंस का लोकार्पण पंचायत भवन परिसर में समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह, जनपद सदस्य शांति राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, ग्राम पंचायत रामनगर सरपंच ललिता रोहित टेकाम ,उप सरपंच मुनेश्वर पैकरा ,भाजपा के नव नियुक्त दोनों मंडल अध्यक्ष प्रबोध सिंह और अखंड विधायक सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह , पूर्व जनपद सदस्य सुमिरन सिंह ,वरिष्ठ नागरिक दिलीप सिंह ,रामप्रसाद पटेल ,अमर सिंह के विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए ।

कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी, सरस्वती जी और डॉ भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर धूप दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभा को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह ने महिला सरपंच ललिता को बहन कहकर संबोधित करते हुए उन्हें इस सोच और सराहनीय कार्य के पूरे ग्राम पंचायत को बधाई दी। मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह ने प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना से संचालित उक्त एम्बुलेंस लोकार्पण अवसर पर सराहना करते हुए कहा हर वर्ग के लिए बनाई गई योजना आज धरातल पर साकार हो रही है। इसका लाभ निश्चित रूप से सभी को मिलेगा ।

प्रबोध सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए ललिता रोहित सिंह टेकाम के संघर्ष को सराहा साथ ही कठिन चुनौतियों से निपटते हुए उक्त योजना को अमल में लाने के लिए बधाई दी । ग्रामीणों से अपील की लोग इसी तरह जागरूक होकर अपने ग्राम और क्षेत्र के लिए कार्य करते रहे। सरपंच प्रतिनिधि रोहित सिंह टेकाम ने विस्तार से इस योजना को अमली जामा पहनाने के बारे में लोगों को बताया साथी उन्होंने कहा आने वाले समय में इसकी कार्य योजना बनाकर इस पूरे ब्लॉक के लिए संचालित किया जाएगा वर्तमान में यह ग्राम पंचायत के लोगों के लिए बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध है ग्राम पंचायत से बाहर के लोगों के लिए ईंधन व्यवस्था पर एंबुलेंस की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।

सरपंच श्रीमती ललिता रोहित टेकाम ने एंबुलेंस को ग्रामीणों को समर्पित करते हैं कहां की क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दिन है कि हम लोग महिलाओं की स्वास्थ सुविधाओं के साथ सहने घटना दुर्घटना के दौरान ग्राम पंचायत के माध्यम से लोगों तक सुविधा पहुंचा पाएंगे उन्होंने मंच से ही घोषणा की की ग्राम पंचायत के लोगों के लिए ग्राम से हॉस्पिटल तक निःशुल्क सुविधा दी जाएगी इस दौरान सभी वक्ताओं एवं लोगों ने इस बेहतरीन कार्य के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंचायत बॉडी को सराहा अतिथियों ने एवं उपस्थित जनसमुदाय सभी मिलकर हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेश को रवाना किये

सचिव गोपाल राम ने मंच संचालन कर आयोजन को सफल बनाने और कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस ऐतिहासिक पल मे BPM भानेश ,उप स्वास्थ्य केंद्र रामनगर एएनएम लक्ष्मी सिंह , रोजगार सहायक देवनद ,लक्ष्मणगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र CHOआरती सिंह , बुधमोहन सिंह ,धर्मपाल सिंह , अकतराम ,देवचंद ,अवधेश सिंह ,देवतराम ,अर्जुन सिंह, वीरू प्रसाद, धनेश्वर सिंह, अशोक सुखलाल , प्रदीप सिंह ,उदय सिंह , इंद्रमणि यादव दीपनारायण, मोतीराम पंच,तुलसी पंच ,मनुक सिंह पंच बुधलाल पंच , सनिहारो पंच, असंत लाल पंच, सरिता पंच, सुमरित सिंह पंच, झिगेन बाई पंच ,शिला पंच, सम्फू सिंह तिलक ,शिवकुमार ,अशोक, सखा राहुल ,चंद्रमन यादव ,तिलक ,गवाटिया, लोकनाथ ,संतोष चमरू राम, लगन , मुनेश्वर राजवाड़े, हलेश्वर, सदम , पारस, छन्दू , रामकरन, बिक्रम, धन साय, संदीप , बनु ,अलख ड्रावर, रवि चंद मुनेश्वर सिंह भानु, दया राम, रमेश , रामकुमार, रामदेव , सुखनदन सरोटिया जी, अनुक सिंह ,नार सिंह , सींग साय श्यामलाल ,चरन सिंह , सुमरो बाई ,दमयन्ती , अंजू , गोमती ,मितानिन मनियरो ,सुनीता ,बिरसो, रामबाई, साबित्री , तीजो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका पंचायत क्षेत्र के कर्मचारी ग्राम पंचायत रामनगर फुनगी क्षेत्र के सभी भाई ,बहन, माताए, वरिष्ठ जन नौजवान साथी नन्हे मुने बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments