बिरगांव,छत्तीसगढ़/ नगर निगम बिरगांव स्थित मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स पर डीसीए (डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) के फर्जी प्रमाणपत्र जारी कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले को लेकर छात्रों ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से मदद की गुहार लगाई।
छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने और संस्थान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सदस्य और अन्य स्थानीय लोग उरला थाना पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की।
छात्रों का कहना है कि संस्थान का संचालन बाहरी व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है, जो प्रमाणपत्रों के माध्यम से छात्रों को गुमराह कर रहा है। इस धोखाधड़ी के कारण छात्रों के करियर पर संकट आ गया है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।थाना प्रभारी ने मामले की जांच का भरोसा दिलाते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।