कवर्धा, छत्तीसगढ़/ पण्डरिया क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बूचीपारा की होनहार बेटी हेमलता पोर्ते का चयन जूनियर बालिका कबड्डी राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। वह 8 जनवरी 2025 से 11 जनवरी 2025 तक हरिद्वार, उत्तराखंड में आयोजित होने वाली 50वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी (बालक/बालिका) चैंपियनशिप में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। हेमलता इससे पहले क्रिकेट में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुकी है और इस बार कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगी। हेमलता बचपन से ही खेलकूद, पढ़ाई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बहुत रुचि रखने वाली होनहार विद्यार्थी रही हैं। उनके माता-पिता का देहांत बचपन में ही हो गया था।
हेमलता ने बताया कि उनके मामा श्री प्रेम सिंह टेकाम ने उन्हें बचपन से ही अपने पास रखा, पालन-पोषण किया और शिक्षा दी। उनकी मामी श्रीमती सीता देवी टेकाम ने बेटी से भी बढ़कर उन्हें स्नेह दिया और कभी मां की कमी महसूस नहीं होने दी। उनके भाई उत्तर सिंह पोर्ते ने भी हमेशा अपनी बहन का हर कदम पर साथ दिया। हेमलता को कबड्डी के क्षेत्र में प्रेरणा देने वाले उनके गुरु पूनम चंद्रवंशी (राजनांदगांव) और सुमन चंद्रवंशी हैं, जिन्होंने उन्हें इस खेल में मोटिवेट किया और आगे बढ़ने का हौसला दिया।
हेमलता ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई हायर सेकंडरी स्कूल कोदवागोड़ान से पूरी की। इस दौरान प्राचार्य प्रेम सिंह टेकाम और शिक्षकों में मनोज जायसवाल, महेश बरेठ, दीप राम साहू, अजीत साहू, सुरेश पटेल, पीके ध्रुव, दुष्यंत सिंह राज, विक्रांत सिंह, मीरा राजपूत, अल्पना शाह, शुक्ला मैम और पूजा पांडेय ने उन्हें हर संभव सहयोग और मार्गदर्शन दिया। इसके बाद, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा में अध्ययन करते हुए प्राचार्य डॉ. श्रीमती के. तिग्गा और अन्य शिक्षकों ने भी उनका भरपूर सहयोग किया। इनमें असित कुमार, डॉ. बिरेन्द्र कुमार, लवन सिंह कंवर, अगर दारा बघेल, शिवराम चंद्रवंशी, डॉ. एसआर टंडन, राजा झारिया, श्रीमती प्रीति सिंह परिहार, शीतल साहू, गिरधारी लाल साहू, श्रीमती मौसमी कुलमित्र, सुश्री लतिका जंघेल, वैभव गुप्ता, कौशल साहू, सुश्री निलांचल गुप्ता, निकिता देशमुख, राममनोहर खुटे, श्रीमती यशोधरा मानिकपुरी, ब्रजेश कुमार, सुनील सिंह, विनोद देवांगन, सुंदर लाल साहू, बल्लू कुमार, श्रीमती रमा गुप्ता, श्रीमती दीपिका ठाकुर, श्रीमती आशा जायसवाल, दुर्गेश ढिमर, हिमांचल कुम्भकार और तिजाउराम ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। हेमलता पोर्ते ने अपने संघर्ष मेहनत और खेल के प्रति समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उनकी सफलता से क्षेत्र में गर्व का माहौल है। अब पूरे क्षेत्र की नजरें हेमलता के प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं।