Sunday, August 24, 2025
Homeभारतगौरा कलश जलायेगे गोंडवाना मे समृद्धि लायेंगे पेन गोंडवाना रत्न दादा हीरा...

गौरा कलश जलायेगे गोंडवाना मे समृद्धि लायेंगे पेन गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम जी की वचनों को आत्मसात करते हुये ग्राम सरगढ़ी के मातृ पितृ शक्तियां

लोरमी, छत्तीसगढ़/ गोंडवाना के गौरव सोनाखान के जमींदार प्रजा प्यारे गरीबो के मसीहा छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह मरकाम जी के 167 शहादत दिवस को याद करते हुये गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के तहत ग्राम सरगढ़ी मे समस्त मातृ पितृ शक्तियाँ को गौरा कलश जलायेगे गोंडवाना मे समृद्धि लायेंगे पेन दादा मरकाम जी की वचनों को याद करते हुये गौरा कलश की स्थापना प्रत्येक गोंडीयन घरों में करने की वचन लिया गया और अतिथियों के द्वारा मातृ शक्तियों को नगद 3150 रूपये की धन राशि दिया गया। इस शहादत दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि तिरु. एडवोकेट. रवि मरकाम जी (प्रदेश महासचिव गोगपा छग.) के द्वारा अमर शहीद वीर नारायण सिंह मरकाम जी के जीवनी को बड़े विस्तार पूर्वक समस्त ग्रामवासी के समक्ष रखा और गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आनंदोलन के महानायक पेन. दादा हीरा सिंह मरकाम जी को याद करते हुये गोंडवाना में गौरा कलश की स्थापना करने की बात कही और गौरा कलश जलायेगे गोंडवाना में समृद्धि लायेंगे की दादा मरकाम जी के मूल अमर मंत्र के साथ आर्थिक स्वालंबन एवं अन्न बचत बैंक के तहत सामूहिक रुप से धन अर्जित करने का संकल्प दिलवाया और शिक्षा के क्षेत्र में गोंडवाना गोटूल एवं गोंडवाना इंग्लिश मीडियम स्कूल जिले के हर ब्लाक में कम से कम पांच स्कूल संचालित करने की बात कही ।

तिरु. भुवन सिंह श्याम जी (जिलाध्यक्ष गोगपा मुंगेली ) के द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला मुंगेली के अगुवाई मे अपने हक अधिकार और संविधानिक लड़ाई को लड़कर मजबूती देने की बात ग्रामवासियो के बिच अपनी बात रखे तिरु. दिनेश शाह उइके जी (कार्य. जिलाध्यक्ष गोगपा मुंगेली ) के द्वारा शहादत दिवस के अवसर पर अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वन अधिकार अधिनियम एवं पंचायती राज अधिनियम को बड़े विस्तार से बताया की किस तरह से हमारे लोगो को संवैधानिक जानकारी नहीं होने के आभाव के चलते प्रताड़ित हो रहे है इस प्रताड़ना से निजात पाने के लिए गोंगपा से जुड़कर काम करने की अपील किया गया तिरु. गोंडराजे दीप ध्रुव जी (जिला सचिव गोगपा मुंगेली) के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रा सेनानी को याद करते हुये उनके जीवनी को बताए की किस तरह से अंग्रेजी शासक के खिलाफ विगुल फुके और भुखमरी से तङप रहे ग़रीबी से बिलप रहे लोगो की सहायता के लिए अपने प्राण की आहुति दे दिया तिरु. महेश मरकाम जी (जिला महामंत्री गोगपा मुंगेली ) तिरु. शिवशंकर पोर्ते जी (जिला उपाध्यक्ष गोगपा मुंगेली ) तिरु. करन सिंह मरावी जी (जिलाध्यक्ष गोंडवाना कर्मचारी संघ यूनियन मुंगेली ) के द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह के 167शहादत दिवस को याद करते हुये समाजिक संगठन, सामजिक एकता, और समाज के बेटा बेटी को शिक्षा के क्षेत्र मे सहयोग देने और खेल क्षेत्र मे हमेशा सहयोग रत रहने का बात समस्त ग्राम वासियो के बिच अपनी बात रखे तिरु. अजय मरावी जी शिक्षक (वरिष्ठ समाज सेवी) के द्वारा गोंडी धर्म संस्कृति रीती रिवाज़ को मानो और प्रकृति के नियमानुसार गोंडी संस्कृति नेग व्यवस्था परंपरागत सामाजिक संस्कार करें और आडंबर तथा सामंतवादी झांसे मे नहीं आने कि बाते बड़े विस्तार से समाज के बिच अपने बात रखे इस अवसर पर तिरु. रोहित मरकाम जी (जिला महामंत्री गोगपा मुंगेली ), तिरु. बलराम सिंह पट्टा जी (जिला महामंत्री गोंगपा मुंगेली ), तिरु. जीतू ध्रुव जी (ब्लॉक अध्यक्ष गोगपा लोरमी ) तिरु. दिनेश कुमार ध्रुव जी (ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा डिंडोरी ), तिरु. माखन सिँह मरावी जी (शिक्षक ), चंदर सिँह तिलगाम, विषम्भर सिंह मरावी, चैन सिंह उइके, सहित अतिथि के रूप मे सम्मिलित हुए थे। ग्राम के बालिकाओं के द्वारा गोंडवाना संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे प्रीति श्याम एव टीम के द्वारा ग्रुप डांस किया गया।

इस अवसर पर कैलाश मरावी संतोष मरावी लक्ष्मण मरावी, भरत मरावी, जगत परसते, कांशी राम ओट्टी, थान सिंह श्याम, कृष्णा, सुशील मरावी, अन्नू श्याम, कुंवर सिंह श्याम, जीतेन्द्र धुर्वे, राजू सिंह ओट्टी, सम्पत ओट्टी, दुकाल सिंह धुर्वे, भुवन धुर्वे, राजेश मरावी, छात्रपाल मरावी, बीरेंद्र धुर्वे, दुकाल सिंह तिलगाम, विश्वनाथ धुर्वे, फागुराम पंन्द्राम, कमल धुर्वे, कलेशरी बाई धुर्वे, इमला बाई धुर्वे, धान बाई धुर्वे, दशोदा मरावी, सावित्री मरावी, दुर्गाबाई मरावी, सुखमनी मरावी, रुक्मिणी मरकाम, जला बाई परसते, कुसुम बाई तिलगाम, अंजलि तिलगाम, अमृत बाई तिलगाम, चैती बाई तिलगाम, गोदावरी ओट्टी, ममता धुर्वे, चम्पा मरावी, सावित्री ओट्टी, शिवबती नेताम, सुरतिया बाई ओट्टी, रामबती ओट्टी, नरबदिया क़ुरचम, पुष्पा धुर्वे, प्रीति श्याम, प्रेमवती धुर्वे, श्यामा बाई धुर्वे, सरस्वती पट्टा, शकुंतला पट्टा, सावित्री धुर्वे, ज्योत धुर्वे, चम्पा धुर्वे, पूर्णिमा धुर्वे, सरस्वती धुर्वे सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments