Monday, August 25, 2025
Homeक्राइमसनी लियोन केश: महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच, आरोपी के...

सनी लियोन केश: महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच, आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बस्तर, छत्तीसगढ़/ कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित के बैंक खाते को सीज कर वसूली की कार्यवाही करने तथा इस कार्य में संलग्न व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को संबंधितों पर आवश्यक कार्यवाही भी की है।

बस्तर के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मीडिया में दिखाया गया समाचार महतारी वंदन योजना में सनी लियोन को मिल रहे हजार रुपए की शिकायत प्राप्त हुई। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि उक्त आवेदन ग्राम तालुर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ था। मामले की जांच करने पर यह सामने आया कि वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति ने जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया।

संबंधित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया जा रहा है। उनका बैंक खाता होल्ड कर वसूली की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही संबंधित कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments