Sunday, August 24, 2025
Homeस्वास्थनवा रायपुर में बनेगी 200 एकड़ में मेडिसिटी: 5000 बिस्तरों के साथ...

नवा रायपुर में बनेगी 200 एकड़ में मेडिसिटी: 5000 बिस्तरों के साथ मिलेगी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं

रायपुर, छत्तीसगढ़/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रयासों से नवा रायपुर अटल नगर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की मेडिसिटी स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। लगभग 200 एकड़ में विकसित होने वाली इस आधुनिक मेडिसिटी के लिए सेक्टर-37 में भूमि का चयन किया गया है। निजी निवेश से संचालित इस परियोजना में 5000 बिस्तरों के साथ मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, डायग्नोस्टिक सेंटर, धर्मशाला और होटल जैसी सुविधाएं प्रस्तावित हैं। साथ ही, रोबोटिक सर्जरी, लिवर, किडनी और हार्ट ट्रांसप्लांट की उन्नत सुविधाएं भी यहां उपलब्ध होंगी।राज्य सरकार ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत करने का प्रयास तेज कर दिया है। एयरपोर्ट के निकट इस मेडिसिटी की स्थापना से छत्तीसगढ़ को मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।

मेडिसिटी में मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांट की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी। लिवर, किडनी और हार्ट ट्रांसप्लांट की सुविधा के साथ ही यह क्षेत्र चिकित्सा के मामले में मेट्रो शहरों की तुलना में सस्ता और अधिक सुलभ बनेगा। पड़ोसी राज्यों जैसे ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मरीजों को भी यहां से लाभ मिलेगा। इसके अलावा, एयर एंबुलेंस जैसी सुविधाओं के चलते आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को अन्य शहरों में रेफर करने की जरूरत कम होगी। मेडिसिटी प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री मेडिसिटी योजना से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। यह परियोजना छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगी और राज्य को चिकित्सा के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगी।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments