रायपुर, छत्तीसगढ़/ आंबेडकर अस्पताल के एसीआई में कार्डियक और आंको सर्जरी विभाग की टीम ने 52 वर्षीय महिला के हार्ट और फेफड़े से चिपके 5 किलोग्राम वजनी मेडिस्टाइनल ट्यूमर को निकालकर चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की। डॉक्टरों का कहना है कि इतना बड़ा ट्यूमर बहुत ही दुर्लभ होता है और इसे समय पर न निकालने से वाइटल ऑर्गन्स को गंभीर नुकसान हो सकता था।
महिला दो महीने से सांस लेने में कठिनाई झेल रही थी और सर्जरी से पहले उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। कार्डियो थोरेसिक एंड वेस्कुलर सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. कृष्णकांत साहू और आंको सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. आशुतोष गुप्ता ने इस चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। जांच में पता चला कि ट्यूमर इतना बड़ा था कि उसने हार्ट को दूसरे हिस्से में शिफ्ट कर दिया था और सांस नली के साथ फेफड़ों को भी दबा दिया था। सर्जरी के दौरान मरीज की सुरक्षा के लिए हार्ट-लंग मशीन को स्टैंडबाय पर रखा गया था ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में मशीन से सपोर्ट दिया जा सके। ट्यूमर का बायोप्सी परीक्षण किया गया, जिसमें पता चला कि यह कैंसरयुक्त मैलिग्नेंट ट्यूमर (सारकोमा) था। महिला को अब कीमोथैरेपी के लिए कैंसर विभाग में भेजा गया है।
इस सर्जरी में डॉ. किशन सोनी, एनेस्थेटिस्ट डॉ. प्रतिभा जैन, डॉ. जया लालवानी और नर्सिंग स्टाफ राजेंद्र, नरेंद्र, भूपेंद्र और हरीश सहित पूरी टीम का योगदान सराहनीय रहा।