Sunday, August 24, 2025
Homeराज्यजनपदों में आरक्षण की प्रक्रिया 28 दिसंबर को

जनपदों में आरक्षण की प्रक्रिया 28 दिसंबर को

एमसीबी, छत्तीसगढ़/ त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत ग्राम पंचायतों के वार्डों का प्रवर्गवार आरक्षण तथा महिला सरपंच का लॉट के माध्यम से आरक्षण की कार्यवाही की जायेगी। जनपद पंचायतों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के वार्डों का प्रवर्गवार आरक्षण एवं महिला सरपंच पदों के आरक्षण हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। भरतपुर के लिए जनपद पंचायत भरतपुर के सभा कक्ष में 28 दिसंबर 2024 को सुबह 11ः00 बजे अनुविभागीय अधिकारी(रा.) भरतपुर की उपस्थिति में की जायेगी। जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के सभा कक्ष में 28 दिसंबर 2024 को सुबह 11ः00 बजे अनुविभागीय अधिकारी(रा.) मनेंद्रगढ़ की उपस्थिति में की जायेगी। इसी प्रकार जनपद पंचायत खड़गवां सामुदायिक भवन में 28 दिसंबर 2024 को सुबह 11ः00 बजे अनुविभागीय अधिकारी(रा.) खड़गवा की उपस्थिति में की जायेगी।

कलेक्टर ने आदेश जारी कर प्रभारी अधिकारी उक्त कार्य को सम्पन्न करने हेतु अपने सहयोग के लिये संबंधित अनुभाग अंतर्गत जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार, वरिष्ठ/आंतरिक/सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण व करारोपण अधिकारी एवं आवश्यकतानुसार अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने के साथ ही प्रवर्गवार लॉट निकालने एवं संबंधित प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराये जाने सुनिश्चित किये जाने कहा है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments