एमसीबी, छत्तीसगढ़/ भारत सरकार द्वारा एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु अम्ब्रेला योजना के तहत मिशन शक्ति की शुरुआत की गयी है। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत सभी आने वाली योजनाओं का क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय हब स्थापित किये जाने हेतु योजना अंतर्गत संविदा, एकमुश्त वेतन के 08 पदों का सृजन एवं पदपूर्ति की स्वीकृति प्रदान की गयी थी। उक्त आधार पर कार्यालयीन विज्ञापन क्रमांक 472 दिनांक 29 जनवरी 2024 द्वारा कुल 08 पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। संचालनालय महिला एवं बाल विकास द्वारा उल्लेखित वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ हेतु 02 पद के स्थान पर केवल 01 पद का प्रावधान होने का लेख करते हुए तदनुसार भर्ती प्रक्रिया पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। अतः उक्त पत्र के परिपालन में कार्यालयीन विज्ञापन क्रमांक 472 दिनांक 29 जनवरी 2024 सके सरल क्रमांक 03 में अंकित वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ का 01 (अनुसूचित जनजाति) पद विलोपित किया जाता है।