Saturday, January 11, 2025
Homeभारतदादा हीरा सिंह मरकाम एक मुट्ठी चांवल से गोंडवाना का महाकल्याण को...

दादा हीरा सिंह मरकाम एक मुट्ठी चांवल से गोंडवाना का महाकल्याण को चरितार्थ करते हुए नवागाँव टिकैत के मातृ शक्तियां

दिनेश शाह उइके, पड़रिया/ विगत 24 दिसंबर 2024 मंगलवार को गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के तहत नवागांव टिकैत पंडरिया में मातृ शक्ति अन्न बचत बैंक गोंडवाना स्वयं सहायता समूह के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के प्रथम अमर शहीद गोंडवाना के शेर वीर नारायण सिंह मरकाम जी का 167 शहादत दिवस के मुख्य अतिथि तिरुमाय गोमती तुलेश्वर सिंह मरकाम जी (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गोंगपा भारत ) एवं इस कार्यक्रम के अध्यक्षता तिरुमाय गणेशी पंन्द्राम (गोण्ड समाज संरक्षक केंद्र उदका) के द्वारा किया गया।

बलिदान दिवस पर सामाजिक धार्मिक आर्थिक शैक्षणिक राजनीतिक बौद्धिक नैतिक एवं गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के तहत संपूर्ण विषय पर चर्चा किया गया और सबसे ज्यादा शिक्षा तथा आर्थिक पर बल दिया जिसके तहत पेनवासी गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम जी के अमर विचार को जन जन पहुंचाने एवं अमर शहीद वीर नारायण सिंह मरकाम जी जैसे निडर होकर काम करने की वचन लिया गया। इस दिशा में समाज के दशा को सुदृढ़ बनाने हेतु मातृ शक्ति अन्न बचत बैंक गोंडवाना स्वयं सहायता समूह ने यह संकल्प लिया कि हम स्वावलंबी बने और गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के महानायक गोंडवाना रत्न पेन दादा हीरा सिंह मरकाम जी के बताए गए मार्ग पर चलने कि वचन लेते हुए दादा हीरा सिंह मरकाम एक मुठ्ठी चावल से गोंडवाना के महाकालयाण जैसे नारा की जय घोष किया और गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन को निरन्तर आगे बढ़ाने के काम करने की शपथ लिया। जिसकी छोटी सी झलक जरूर देखें।

इस अवसर माधो सिंह मार्को, चैत राम राज, प्रेम सिंह टेकाम,द्विज्वेद्र सिंह मार्को, भुवन सिंह सिंन्द्राम, बेदिन बाई सिंन्द्राम, कमला बाई ओलके, सुखमत सिंन्द्राम, रामप्यारी धुर्वे,बैसाखीन सिंन्द्राम, भगवती सिंन्द्राम, बीरधा धुर्वे,कुंती टेकाम,कीर्ति धुर्वे,कमला बाई ध्रुव, सुनीता सिंन्द्राम,इंद्रावती मरावी,इंद्रासन मरकाम, देवमती टेकाम, भुवन सिंह श्याम, दिनेश शाह उइके, दीप ध्रुव, महेश मरकाम, कैलाश अर्मो, बलराम मरावी, सचिन मरावी, पुष्पाल सिंन्द्राम, संजू मार्सकोले, सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home