एमसीबी, छत्तीसगढ़/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे अपर कलेक्टर के समक्ष रखा। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए।
आज के जनदर्शन में आवेदक छत्रपाल निवासी साल्ही भूमि के संबंध में, राजेंद्र प्रसाद निवासी चिरमिरी कोटवार पद पर पदस्थ करने के संबंध में, सरपंच खैरबना राशन कार्ड में नाम कटवाने के संबंध में, जयराम निवासी बौरीडांड आवेदक रकबा में धान खरीदी के कम टोकन काटने के संबंध में, विजय कुमार निवासी नई लेदरी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के संबंध में, किरण बैगा निवासी खड़ाखोह आवास योजना आपूर्ण को पूर्ण कराने के संबंध में, मो० तालिब हुसैन निवासी मनेंद्रगढ़ विद्युत कनेक्शन लिये जाने के संबंध में, गिरीश चंदेल निवासी मनेंद्रगढ़ हनुमान जी मन्दिर का ताला खुलवाने के संबंध में, राजा निवासी केशडोल भूमि के संबंध में, पवन कुमार सोनकर निवासी मनेंद्रगढ़ सीढ़ी को तोड़ कर मरम्मत करने के संबंध में, बुधलाल निवासी चनवारीडांड मुआवजा राशि को प्राप्त करने के संबंध में, रामाशंकर निवासी नागपुर नामांतरण निवारण के संबंध में, उमेश पाल निवासी नागपुर भूमि के संबंध में, सरपंच निरुआ ग्राम पंचायत नेरुआ के प्रभारी सचिव का प्रभार हटाने के संबंध में, ललिता बाई निवासी मनेंद्रगढ़ शौचालय का पाइप जोड़ दिया गया है उसे हटाने के संबंध में, जमुना प्रसाद निवासी खैरबना राशन कार्ड से नाम कटवाने के संबंध में, दुर्गावती,बसमतिया, लक्ष्मी, सुंदरी निवासी पुटाडांड महतारी वंदन योजना का पैसा न मिलने के संबंध में, राधिका प्रसाद निवासी बरबसपुर धान रकबा संशोधन के संबंध में, मंगल प्रसाद निवासी सरभोका भूमि के संबंध में, विशेष सोनी निवासी मनेंद्रगढ़ झगराखण्ड मे एटीएम मशीन चालू करवाने के संबंध में, मो० जलील निवासी झगराखण्ड दाखिल खारिज प्राप्त करने के संबंध में, शिव प्रसाद निवासी आमगाँव पारिश्रमिक का भुगतान कराने के संबंध में, हरे कृष्ण कुमार निवासी उजियारपुर शौचालय निर्माण की भुगतान कराने के संबंध में, श्यामवती निवासी खाड़खोह आवास योजना आपूर्ण को पूर्ण कराने के संबंध में, दुर्गा प्रसाद गुप्ता निवासी मनेंद्रगढ़ लीज नवीनीकरण कराये जाने के संबंध में, महेश सिंह निवासी गढ़वार भूमि के संबंध में, दशमतिया निवासी सेमरा कार्यवाही की जानकरी प्रदान करने के संबंध में, अंजनी कुमार निवासी डोगरीटोला भूमि के संबंध में, राम कुमार निवासी जैती धान रकबा ज़ीरो हो जाने के संबंध में, रमेशचंद्र सिंघल निवासी मनेंद्रगढ़ नाली निर्माण के संबंध में, अपना शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए ।