अम्बिकापुर/ छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और वनांचल के सौंदर्य को बड़े पर्दे पर लाने की एक नई पहल शुरू हो रही है। “संजय अग्रवाल मोशन पिक्चर्स” के बैनर तले बनने वाली हिंदी वेब सीरीज में बॉलीवुड कलाकारों के साथ छत्तीसगढ़ के माटी पुत्रों और सरगुजा के स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय का अवसर मिलेगा। इस वेब सीरीज के लिए ऑडिशन अम्बिकापुर में आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रोडक्शन टीम के अनुसार, इस वेब सीरीज की शूटिंग सरगुजा संभाग के कोरिया जिले के वनांचल क्षेत्रों में होगी। प्रोड्यूसर संजय अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और वनांचल की समस्याओं को बेहतर तरीके से दर्शाने के लिए स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जा रही है। उनका मानना है कि यहां के कलाकार न केवल इन विषयों को गहराई से समझते हैं बल्कि उन्हें प्रस्तुत करने में भी निपुण हैं। संजय अग्रवाल ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को बड़े पर्दे पर प्रस्तुत करने का सपना अब साकार हो रहा है। उनके प्रोडक्शन हाउस का उद्देश्य उन कलाकारों को मंच देना है जिन्हें अब तक कोई बड़ा मौका नहीं मिला। वे गर्व महसूस करते हैं कि छत्तीसगढ़ महतारी की गोद में काम करने का अवसर मिला है।
यह ऑडिशन अम्बिकापुर के “फील आनंदम” में 22 दिसंबर 2024, रविवार को आयोजित किया जाएगा। इसमें अम्बिकापुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी स्थानों से कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। यह एक सुनहरा मौका है जहां छत्तीसगढ़ के कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बना सकते हैं।