Monday, August 25, 2025
Homeभारतब्लॉक भरतपुर में चिराग परियोजना अंतर्गत पोषण सखी का तीन दिवस आवासीय...

ब्लॉक भरतपुर में चिराग परियोजना अंतर्गत पोषण सखी का तीन दिवस आवासीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

एमसीबी, छत्तीसगढ़ /प्रदेश में कृषि विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 15 जिलों के 27 विकासखण्डों में निवासरत ग्रामीण आदिवासी परिवारों के आय में वृद्धि एवं वर्ष भर पोषित आहार की उपलब्धता हेतु वर्ल्ड बैंक एवं आई.एफ.ए.डी. के सहयोग से ‘‘चिराग परियोजना‘‘ का क्रियान्वयन किया जा रहा है। परियोजना अंतर्गत चिन्हांकित ग्रामों में पोषण आधारित गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु ‘‘पोषण सखी‘‘ के रूप में कार्य करने के लिये संबंधित ग्रामों से महिलाओं का चयन किया गया है। जिले में 11 दिसंबर से 13 दिसम्बर 2024 तक चयनित महिलाओं ‘‘पोषण सखी‘‘ के रूप में कार्य करने के लिये तकनीकी सहयोगी संस्था पी.सी.आई. के सहयोग से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बिहान सीएलएफ़ भवन में किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान चयनित महिलाओं को चिराग परियोजना का परिचय, कुपोषण, संतुलित आहार, कृषि एवं पोषण में संबंध के द्वारा दैनिक भोजन में आहार विविधता के लिये सामाजिक व्यवहार परिवर्तन हेतु संचार किये जाने के लिये मास्टर ट्रेनर श्री शैलेन्द्र कुमार, पीसीआई के द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस अवसर पर उप-संचालक कृषि लाल सिंह आर्माे , वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी गजराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में यह ट्रेनिंग आयोजित किया गया। जिसमें ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बिहान ऋषि कुमार, जे. के. ट्रस्ट धन सिंह व कृषि विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments