Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतस्व. डॉ. हरिहर सिंह ध्रुव द्वारा किए गए कार्य समाज को नई...

स्व. डॉ. हरिहर सिंह ध्रुव द्वारा किए गए कार्य समाज को नई दिशा देने का कार्य करेगा–नीलकंठ टेकाम

महासमुंद, छत्तीसगढ़/ आदिवासी समाज के पुरोधा गरीब, पिछड़े वर्ग एवं जन-जन के नेता, प्रख्यात समाजवादी विचारधारा के पोषक जिनका समाज सेवा धर्म और मानव सेवा कर्म था। ऐसे महान कर्म योगी क्षेत्रीय जनता के हृदय सम्राट स्वर्गीय डॉक्टर हरिहर सिंह ध्रुव की 55 में पुण्यतिथि उनके गृह ग्राम खट्टा पटेवा जिला महासमुंद में विशाल श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशकाल के विधायक माननीय श्री नीलकंठ टेकाम प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा थे। विशेष अतिथि के रूप में गोंडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय महासचिव लोकेंद्र सिंह, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आर एन ध्रुव, प्रदेश सचिव एस पी ध्रुव, प्रदेश सदस्य टामेश्वर ठाकुर, जिला अध्यक्ष महासमुंद एम एल ध्रुव थे।

 पुण्यतिथि अवसर पर श्री नीलकंठ टेकाम जी ने कहा कि समाज सेवा के बदौलत किसी महान हस्ती को याद करना यह अपने आप में एक बहुत ही ऐतिहासिक पल है। आज आप सभी ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय हरिहर सिंह ध्रुव जी की पुण्यतिथि लगातार 55 साल से मनाते आ रहे हैं। जिसमें आज हजारों की तादाद में लोग एकत्रित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उनके याद में 55 वर्षों से लगातार पुण्यतिथि आयोजन होना यह कोई साधारण बात नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष आर एन ध्रुव जी ने कहा कि हम आज किसी राजनेता, मंत्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं बल्कि स्वर्गीय डॉ.

 हरिहर सिंह ध्रुव जैसे समाज के धरोहर को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने आप को गौरव को अनुभव कर रहे हैं। हम सबको उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर उनके कार्यों को आगे बढ़ना होगा। इस अवसर पर कर्मचारी संघ के श्री पुरुषोत्तम दीवान, श्री बसंत दीवान, श्री प्रदीप ध्रुव, श्री वीरेंद्र दीवान, श्री विजय बंछोर, श्री ललित दीवान, ग्रामीण संचालन समिति के हेमचंद नायक अध्यक्ष, श्री देव शरण दीवान उपाध्यक्ष, श्री प्रेम सिंह दीवान सचिव, श्री रविशंकर पैकरा संरक्षक ,श्री लालाराम दीवान संरक्षक, श्री उमेंद्र चौहान संरक्षक, श्री थनवार यदु संरक्षक, श्रीमतिम खेमलता पैकरा सरपंच ग्राम पंचायत खट्टा, छत्तीसगढ़ भारत वाहिनी महिला कमांडो, माता सेवा समिति, प्रज्ञा युवा मंडल, रामराज परिवार एवं समस्त ग्रामवासी हजारों की तादाद में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments