Sunday, August 24, 2025
Homeछत्तीसगढ़जिले में प्रथम NPS राशि के समायोजन पश्चात OPS तहत् PPO जारी

जिले में प्रथम NPS राशि के समायोजन पश्चात OPS तहत् PPO जारी

एमसीबी/ छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा NPS कर्मचारियों के लिए OPS पेंशन योजना लागू की गई है। जिसके तहत् जिले के अन्तर्गत वन विभाग में कार्यरत कर्मचारी स्व. श्री विद्याभुषण मरकाम मृत्यु तिथि 16 मई 2022 एवं स्व. श्री रोशन लाल मृत्यु तिथि 22 मई 2022 के उपरान्त NPS में जमा राशि का समायोजन उपरान्त उपादान की राशि 393816 रुपये एवं 361608 रुपए का भुगतान कर दिया गया है। शासन के निर्देशानुसार NPS राशि समायोजन उपरान्त संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन अम्बिकापुर द्वारा पेंशन प्राधिकार पत्र जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार श्रीमती कांती देवी पत्नी स्व. श्री विद्याभुषण मरकाम को प्रतिमाह पेंशन राशि 13450 रुपए एवं राहत तथा श्रीमती कुसुम रात्रे पत्नी स्व. श्री रोशन लाल पेंशन राशि 12350 रुपए एवं राहत प्राप्त होगा।

कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार वनमण्डलाधिकारी श्री मनीष कश्यप एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री सी.एस. सराफ के मार्गदर्शन में श्रीमती कांती देवी पत्नी स्व. श्री विद्याभुषण मरकाम तथा श्रीमती कुसुम रात्रे पत्नी स्व. श्री रोशन लाल के पेंशन प्रकरण का निराकरण किया गया तथा पीपीओ की प्रति संबंधित पेंशनर को प्रदाय किया गया। यह जिले का प्रथम पेंशन प्रकरण है। कार्यालय में सहायक कोषालय अधिकारी श्री पुष्पेंद्र प्रजापति, श्री के.एस. कंवर उप वन मण्लाधिकारी, श्री राजेन्द्र दोहरे, श्री महेन्द्र भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments