दिनेश शाह उइके, लोरमी/ आदिम जाति सेवा सहकारिता समिति डोंगरिया में प्राधिकृत अधिकारी का पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है उसे क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के सह पर उच्च अधिकारियो ने गैर आदिवासी संदीप सोनी को प्राधिकृत अधिकारी मनोनयन कर दिया गया है बिना किसी को सूचना दिए बगैर समिति के सदस्यों की बिना सूचना के संदीप सोनी को नियुक्त कर दिया गया। इस गंभीर विषय पर सामाजिक संगठन के विरोध के बाद भी अधिकारियों की कानों में जू तक नही रेंगा था । उक्त गंभीर मामले को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने गंभीरता से लेते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव माननीय एडवोकेट ,आर एस मरकाम जी के दिशानिर्देश पर एवं उनकी उपस्थिति में जिला कलेक्टर के नाम से अनुविभागीय अधिकारी लोरमी श्री अजीत पुजारी जी से भेंट कर ज्ञापन पत्र दिया गया ।
जिसमें गैर आदिवासी की नियुक्ति पर चर्चा कर कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल उच्च स्तरीय जांच कर असंवैधानिक तरीके से की गई नियुक्ति को निरस्त करने और तीन दिवस के भीतर दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने कि बात कही और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उच्च शिक्षित व्यक्ति कि नियुक्ति की मांग की गई। अन्यथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होंगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से एडवोकेट,आर एस मरकाम (प्रदेश महासचिव गोंगपा छ. ग.), भुवन सिंह श्याम (जिलाध्यक्ष गोंगपा मुंगेली ), दिनेश शाह उइके (कार्य. जिलाध्यक्ष गोंगपा मुंगेली ), गोंडराजे दीप ध्रुव (जिला सचिव गोंगपा मुंगेली ), महेश मरकाम (जिला सहसचिव गोंगपा मुंगेली ), जित्तू ध्रुव (ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा लोरमी ), रघुनाथ सिंह जगत (ब्लॉक महामंत्री गोंगपा लोरमी ), अरिन सिंह गावड़े (ब्लॉक महासचिव गोंगपा लोरमी ), देवा मार्को (समाज सेवी), चंदू ध्रुव (जिलाध्यक्ष आदिवासी समाज ), गोविन्द साहू, संतोष कुरेटी, संजय मरावी, नंदकुमार मरावी, सहदेव मरावी, सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।