एमसीबी, छत्तीसगढ़/ लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा-39 के अधीन राज्य के सभी जिलों में सपोर्ट पर्सन का इम्पैनलमेंट हेतु रूचि की अभिव्यक्ति का प्रस्ताव प्रकाशित कराया जा रहा है। सभी जिलों में सपोर्ट पर्सन का इम्पैनलमेंट हेतु रूचि की अभिव्यक्ति का विज्ञापन प्रकाशित किये जाने के संबंध में राज्य बाल संरक्षण समिति के पत्र क्रमांक 124 ब/9364 दिनांक 24 अक्टूबर 2024 के माध्यम से आवेदकों से 25 नवम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। आवेदन प्राप्त करने की तिथि में वृद्धि करते हुये आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2024 की गयी है।