Thursday, August 28, 2025
Homeभारतडूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे सांसद

डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे सांसद

बांसवाड़ा/ बांसवाड़ा और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर एक सड़क हादसे में डूंगरपुर-बांसवाड़ा से सांसद और भारत आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत बाल-बाल बच गए। यह हादसा उस समय हुआ जब वे मध्य प्रदेश के झाबुआ से लौट रहे थे। उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क पर अचानक गड्ढे में पलट गई।हालांकि इस दुर्घटना में सांसद राजकुमार रोत को कोई चोट नहीं आई है। गाड़ी में उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी सुरक्षित हैं। हादसे के दौरान सामने से आ रही एक बाइक सवार को हल्की चोट आई है। घायल बाइक सवार को मध्य प्रदेश के रतलाम में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय सड़क की स्थिति खराब थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। गनीमत यह रही कि दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई। घटना के बाद सांसद और उनके साथियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सड़क सुरक्षा और मरम्मत को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सांसद के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली है कि इस हादसे में कोई बड़ी हानि नहीं हुई।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments