बिलासपुर, छत्तीसगढ़/ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा राष्ट्रीय कार्यालय मे सम्मानीय राजनन्दकिशोर मरावी जी (राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोंगपा ) के दिशानिर्देशन पर जिला बिलासपुर एवं मुंगेली जिला के जिला पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ताओ की अहम बैठक लिया गया । जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री जी ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरी निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा पार्टी से प्रत्याशी उतारने की बात कही और अपने अपने क्षेत्रों में प्रत्याशी का नाम चयन कर जिला मुंगेली और बिलासपुर के जिला अध्यक्ष को सूची बनाकर कर प्रदेश कार्यालय में भेजने की बात कही और उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि पार्टी के जिला अध्यक्ष के ही अनुसंशा पर ही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बनाया जायेगा । और बूथ लेवल पर अधिक से अधिक तैयारी हो जिससे की पार्टी से जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य, पंच सरपंच, एवं नगरी निकाय में पार्षद जीत के आ सके। तथा जिला,ब्लॉक, एवं जनपद क्षेत्र में जोन बनाकर चुनाव प्रभारी नियुक्त कर पार्टी के कुशल सेनापति की जिम्मेदारी में चुनाव लड़े । जिससे कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरी निकाय चुनाव में गोंगपा के अच्छा प्रदर्शन हो जिससे कि पार्टी के अधिक से अधिक प्रत्याशी जीत कर आये । और हम गोंगपा की जिला में जिला पंचायत सरकार बनाएं और ब्लॉक में ब्लॉकर सरकार और नगरी निकाय चुनाव में शहर सरकार बनाएं। इस अवसर पर राजनंदकिशोर मरावी जी ( राष्ट्रीय संगठन मंत्री )डॉ बालमुकुंद मरावी जी ( प्रदेश सचिव गोंगपा ) एडवोकेट रवि .मरकाम जी (प्रदेश महासचिव गोंगपा ), प्रदीप सिदार जी (जिलाध्यक्ष गोंगपा बिलासपुर ), भुवन सिंह श्याम जी (जिलाध्यक्ष गोंगपा मुंगेली ), दिनेश शाह उइके (कार्य. जिलाध्यक्ष गोंगपा मुंगेली ), गोंडराजे दीप ध्रुव (जिला सचिव गोंगपा ), पोखराज जगत (जिला उपाध्यक्ष गोंगपा मुंगेली ),राजा शाह छेदईहा (जिलाध्यक्ष गोंगपा युमो मुंगेली ), जित्तू मरकाम (ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा मुंगेली ), जित्तू ध्रुव (ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा लोरमी ), प्रकाश मरकाम (कार्य. ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा लोरमी ), रघुनाथ सिंह जगत (ब्लॉक महामंत्री गोंगपा मुंगेली ), गोरे लाल नेटी वरिष्ठ कार्यकर्ता गोंगपा मुंगेली उपस्थित रहे।