एमसीबी, छत्तीसगढ़/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के आदेशानुसार आगामी नगरपालिका तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 की तैयारी एवं निर्वाचन संबंधित कार्यों हेतु 14 नवंबर 2024 को जारी निर्देश में आंशिक संशोधन करते हुए अधिकारियों के मध्य कार्यों का विभाजन किया गया है। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला प्रभारी अशोक वाडेगावकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दी गई है। जाबो कार्यक्रम, मतगणना, विकासखंड स्तर पर नाम निर्देशन प्राप्ति एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति और अन्य चुनावी व्यवस्थाओं के लिए नितेश उपाध्याय, परियोजना निदेशक डीआरडीए को जिला प्रभारी बनाया गया है। सभी नगरीय क्षेत्र के जाबो कार्यक्रम की जिम्मेदारी राम प्रसाद आचला, नगर निगम कमिश्नर को सौंपी गई है। शिकायत सेल और नियंत्रण कक्ष के लिए शैलेश गुप्ता, सहायक अभियंता को जिम्मेदारी दी गई है। निर्वाचन कर्तव्य, मतपत्र, प्रशिक्षण, मानव संसाधन, निर्वाचन सामग्री, रिजर्व दल तथा सामग्री वितरण और वापसी का प्रभार अजय मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का जिला प्रभार शुभम बंसल, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिया गया है। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) और मीडिया संबंधी कार्यों के लिए लोकेश्वर सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। परिवहन योजना एवं रूट चार्ट का प्रभार दयानंद तिग्गा, जिला खनिज अधिकारी को सौंपा गया है। कार्मिक कल्याण कार्य के लिए रमेश सिन्हा, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। मतपेटी का कार्य देवेंद्र श्रीवास, कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति को जिला प्रभारी का कार्य सौंपा गया है।
मतपत्र मुद्रण, प्रूफ रीडिंग और निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग का दायित्व चंद्रशेखर सर्राफ, जिला कोषालय अधिकारी को दिया गया है। प्रेक्षक के तौर पर नीरज, अनुविभागीय अधिकारी (वन) को और चिकित्सा सहायता के लिए अविनाश खरे, सीएमएचओ को जिम्मेदारी दी गई है। प्रतिवेदन का कार्य सुशील तिवारी, सहायक प्राध्यापक, शासकीय विष्णु महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ को सौंपा गया है।