Monday, January 13, 2025
Homeराज्यजनदर्शन में आए 35 आवेदन: जनदर्शन में नागरिकों की समस्याओं पर अपर...

जनदर्शन में आए 35 आवेदन: जनदर्शन में नागरिकों की समस्याओं पर अपर कलेक्टर ने की त्वरित कार्रवाई

एमसीबी/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार में अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे अपर कलेक्टर के समक्ष रखा। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 35 आवेदन प्राप्त हुए।

आज के जनदर्शन में आवेदक  समस्त ग्रामवासी निवासी बिछली भूमि के संबंध में, बैजनाथ निवासी लरकोड़ा भूमि विवाद का जल्द निराकरण करने  के संबंध में, बाबूलाल निवासी खोंगापानी भूमि के संबंध में, शंखलाल निवासी ताराबहरा प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में, प्रमिला सूर्यवंशी निवासी झगराखाड़ पार्षद निधि का कम करवाने के संबंध में, संजू सिंह निवासी मनेंद्रगढ़ अगस्त, सितम्बर अक्टूबर और 18 नवम्बर 2024 तक 47000 रुपए काम का वेतन दिलाए जाने के संबंध में, जयपथ सिंह निवासी मुर्किल भूमि विवाद का जल्द निराकरण कराने के संबंध में, सुनील कुमारी निवासी सालका हॉस्टल अधीक्षिका की शिकायत के संबंध में, धरमसाय निवासी मसर्रा समस्त मसर्रा के मतदाता सूची में नाम दर्ज किए जाने हेतु आपत्ति के संबंध में, बुद्धमंती निवासी हर्रा भूमि के संबंध में, नईम खान निवासी मनेंद्रगढ़ द्वितीय स्मरण पत्र के संबंध में, संत कुमार निवासी बौरीडांड भूमि के संबंध में, विंदुमती राशन न मिलने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी निवासी झापर ग्रामवासियों को चावल वितरण कराने के संबंध में, अवधेश कुमार निवासी मनेंद्रगढ़ दीवार लेखन कार्य का भुगतान न देने के संबंध में, नईम खान निवासी मनेंद्रगढ़ भूमि के संबंध में, वीरेंद्र गड़ेवाल निवासी मनेंद्रगढ़ तृतीय स्मरण पत्र के संबंध में, विसम्भर निवासी बरकेला नहर के पास हैंडपंप खनन करने के संबंध में, रंजू देवी निवासी कठौतिया जैविक खाद की राशि प्राप्त न होने के संबंध में, दीपनारायण निवासी बिछियाटोला भूमि के संबंध में, सुनीता सेन निवासी मनेंद्रगढ़ राशन कार्ड खो जाने एवं दुकान नम्बर बदलवाने के संबंध में, विकास कुमार निवासी मनेंद्रगढ़ भूमि के संबंध में, सुष्मिता निवासी मनेंद्रगढ़ भूमि के संबंध में, बुधनाथ राम निवासी चिरमिरी अन्तयोदय राशन कार्ड बनवाने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी निवासी उजियारपुर पासबुक जांच कराने के संबंध में, मंडल अध्यक्ष निवासी केल्हारी अन्य शाला में संलग्न शिक्षिका को उनकी मूल पदस्त शाला में वापस कराने के संबंध में, तानसेन कोरी निवासी मनेंद्रगढ़ जाति बनवाने के संबंध में, रनसाय निवासी पिपरिया हैंडपंप खनन के संबंध में, दीपमाला सोनी निवासी मनेंद्रगढ़ अतिक्रमण करके कब्जा किए जाने के संबंध में, आनंदराम पोस्ट ऑफिस में खाता बंद हो जाने के संबंध में, रामनरेश निवासी नेरुआ रोजगार सहायक के ऊपर कार्यवाही नहीं होने के संबंध में, शिवभजन निवासी नागपुर भूमि के संबंध में, रामसाय सिंह निवासी मुर्किल भूमि के संबंध में, सुरेन्द्र कुमार  पैसे लेने की शिकायत के संबंध में, जगसाय निवासी केवरी भूमि के संबंध में, समस्त ग्रामवासी पैनारी फर्जी बिल पेश कर राशि गमन करने के संबंध में और देवनारायण निवासी नेवरी झूठी शिकायत की कार्यवाही समाप्त किए जाने के संबंध में अपना शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे । अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home