Monday, August 25, 2025
Homeभारतअजजा शासकीय सेवक विकास संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सहित...

अजजा शासकीय सेवक विकास संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सहित आदिवासी समाज के मंत्री, विधायक गण सम्मिलित होंगे

रायपुर छत्तीसगढ/ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय प्रबंधकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह 24 नवंबर 2024 रविवार को पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता श्री रामविचार नेताम मंत्री –आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण छत्तीसगढ़ शासन,अति विशिष्ट अतिथि श्री केदार कश्यप मंत्री–संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग छत्तीसगढ़ शासन , श्री देवेंद्र प्रताप सिंह राज्यसभा सांसद छत्तीसगढ़, सुश्री लता उसेंडी विधायक कोंडागांव, श्री नीलकंठ टेकाम विधायक केशकाल, श्री तुलेश्वर सिंह मरकाम विधायक– पाली तानाखार, श्री जनक ध्रुव विधायक बिंद्रानवागढ़, श्री फूलसिंह राठिया विधायक रामपुर ,श्री चैतराम अटामी विधायक दंतेवाड़ा,श्री प्रणव कुमार मरपची विधायक मरवाही , श्री आशाराम नेताम विधायक कांकेर, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रांताध्यक्षगण सर्व श्री सरजियस मिंज (आई ए एस) , श्री बी एल ठाकुर (आई ए एस) , श्री जी.एस. धनंजय (आई ए एस) , श्री शिशुपाल शोरी (आई ए एस), श्री विजय ध्रुव (आई एफ एस) होंगे। उक्त अवसर पर उपस्थिति की अपील संघ के प्रांताध्यक्ष आर. एन. ध्रुव द्वारा की गई है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments