एमसीबी, छत्तीसगढ़/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 38 आवेदन प्राप्त हुए।
आज के जनदर्शन में आवेदक संजय कुमार गुप्ता निवासी मनेंद्रगढ अनुमति प्रदान करने के संबंध में, मोहर सिंह निवासी मांगोरा कक्षा आठवीं की अंकसूची में भूमि संबंधित रिकॉर्ड के अनुसार जाति प्रधान के जगह पठारी अंकित करने के संबंध में, राम कुमार निवासी बरमपुर ठेकेदार द्वारा नवीन हेडपम्प फर्जी बनने के संबंध में, राम जी यादव निवासी मसर्रा भूमि के के संबंध में, अमीरचंद रवि निवासी केराबहरा नहर सफाई कर पानी चालू करने के संबंध में, मो. सईद निवासी मनेन्द्रगढ़ भूमि के संबंध में, निर्मल सिंह श्याम निवासी कोथारी ग्राम पंचायत कोथारी में रनिंग वाटर का राशि भुगतान करने के संबंध में, गौरी सिंह निवासी चनवारीडाड में भालूओ के आक्रमण् से हो रही जान माल की सूचना के संबंध में,समस्त ग्रामवासी निवासी शंकरगढ़ भूमि के संबंध में, अक्षय कुमार पटेल निवासी सलवा गौठान निर्माण में लोहे के गेट का भुगतान न मिलाने के संबंध में, फूलमती निवासी सीरियाखोंह नल जल योजनंतर्गत सामग्री प्रदाय के बिल भुगतान कराये जाने के संबंध में, अक्षय कुमार पटेल निवासी सलवा नवीन पंचायत भवन निर्माण की बची हुई राशि न मिलने के संबंध में, किरण भगत निवासी सरभोका भूमि के संबंध में, बुधराम निवासी जिलिबांध भूमि के संबंध में, गायत्री निवासी पैनारी शासकीय जमीन में जबरन कब्ज़ा करने के संबंध में, अनिल कुमार जैन निवासी मनेन्द्रगढ़ मंदिर को मरमत कर एवं पर्यटन हेतु विकसित करने के संबंध में, राजपाल सिंह निवासी पसौरी भूमि के संबंध में, समस्त ग्रामवासी निवासी विचली खाते के भूमि पर प्रधानमंत्री सड़क योजनंतर्गत किए जा रहे के संबंध में, समस्त ग्रामवासी निवासी सलवा भूमि के संबंध में, समस्त ग्रामवासी निवासी सोनवर्षा आर सी सी पुलिया निर्माण कार्य मांग करने के संबंध में, दीपक निवासी पेण्ड्री भूमि के संबंध में, कमली बाई निवासी उजियारपुर आने जाने का रास्ता के संबंध में, बृजमोहन निवासी चांवरीडांड भूमि के संबंध में, संजय कुमार निवासी झगराखंड किराया भुगतान कराये जाने के संबंध में, नईम खान निवासी मनेन्द्रगढ़ स्मरण पत्र के संबंध में, उत्तम दुगर निवासी मनेन्द्रगढ़ भूमि के संबंध में, अभय बड़ा निवासी मनेन्द्रगढ़ गैंगवार में अंकुश लगाने के संबंध में, रामशरण यादव निवासी नेरुआ भूमि के संबंध में, दशमतीया निवासी सेमरा भूमि के संबंध में, बची लाल निवासी बरबसपुर राजस्व की चोरी किये जाने के संबंध में, हीरालाल निवासी लालपुर भूमि के संबंध में, साईं फैलेक्स निवासी मनेन्द्रगढ़ एलईडी साईन बोर्ड निर्माण कार्य देयक का भुगतान नही किये जाने के संबंध में, प्रधान पठाक निवासी चांवरीडांड भवन में बिभिन्न समस्या का निरकारण के संबंध में, कल्याण देवी गुप्ता निवासी मनेन्द्रगढ़ भूमि के संबंध में, शिवप्रसाद निवासी देवगढ़ आवास का जिओ टैग करवाये जाने के संबंध में, राजेंद्र निवासी केल्हारी भूमि के संबंध में, में शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे । कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए ।