बलौदाबाजार/अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला बलौदाबाजार एवं गोंड समाज गोंड खपरी चक के संयुक्त तत्वाधान में ईसर गौरा बिहाव पर्व अवसर पर 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित समरसता भवन का लोकार्पण कार्यक्रम अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आर एन ध्रुव के मुख्य आतिथ्य, जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार श्रीराम ध्रुव की अध्यक्षता, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य गणेश ध्रुव, कमलेश ध्रुव प्रांतीय उपाध्यक्ष, ललित मोहन भगत प्रांतीय कोषाध्यक्ष, एसपी ध्रुव जिला अध्यक्ष महासमुंद, राम ध्रुव अध्यक्ष रणबौर महासभा, दौलत कुंजाम अध्यक्ष टोनाटार चक, सुंदर सिंह ध्रुव अध्यक्ष गोंड खपरी चक, डॉ. एलएस ध्रुव, हेमंत ठाकुर जिला अध्यक्ष युवा प्रभाग, देवी प्रसाद ध्रुव महासचिव , रामबग़स नेताम, सुश्री दुर्गा मरकाम रामखिलावन ध्रुव, रमेश कुमार पैकरा, केशव ध्रुव,पीला राम ध्रुव, रोहित कुमार मरकाम के उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री आर एन ध्रुव जी ने सभी सामाजिक जनों को ईसर गौरा महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि समरसता भवन बन जाने से सामाजिक बैठक, सम्मेलन हेतु समाज को बड़ा लाभ होगा।
उन्होंने जिला अध्यक्ष श्रीराम ध्रुव जी की तारीफ करते हुए कहा कि समाज विकास में श्री ध्रुव जी का योगदान अतुलनीय है। संगठित समाज की बातों को दुनिया की कोई भी ताकत नजर अंदाज नहीं कर सकती। इसलिए हमें संगठित होकर समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।