Wednesday, January 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर में एडमिशन के लिए आवेदन 15...

पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर में एडमिशन के लिए आवेदन 15 नवंबर तक आमंत्रित

सारंगढ़-बिलाईगढ़/सरकारी, निजी, घरेलू और व्यस्त जीवन शैली से जुड़े कामकाजी युवाओं, महिलाओं और पुरुषों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ के ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से एडमिशन अब भी चालू है। 

पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर में शैक्षणिक सत्र जुलाई से जून 2024-25 के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दूरवर्ती शिक्षा के अंतर्गत ऑनलाइन एडमिशन के लिए आवेदन 15 नवंबर 2024 तक आमंत्रित किया है। इसमें बारहवीं उत्तीर्ण के बाद स्नातक कोर्स में बीए, बीकॉम, बीएससी (गणित) बीबीए है। इसी प्रकार डिप्लोमा कोर्स में डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस (डीसीए) और रामचरितमानस में विज्ञान से सामाजिक उत्थान में डिप्लोमा शामिल है। पूर्व में एडमिशन की अवधि 31 अक्टूबर तक था, जिसे बढ़ोतरी किया गया है। 

स्नातक उत्तीर्ण के बाद स्नातकोत्तर कोर्स में एमए (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र) एमए शिक्षा, एमए छत्तीसगढ़ी, एमएसडबल्यू, एमकॉम, एमएससी (गणित) एमएससी (कंप्यूटर साइंस) है। इसी प्रकार डिप्लोमा कोर्स में पीजी  पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस (पीजीडीसीए), डिप्लोमा इन योग साइंस, डिप्लोमा इन साइकोलॉजिकल गाइडेंस एंड काउंसलिंग और बीकॉम उत्तीर्ण युवाओं के 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स अंतर्गत सर्टिफिकेट इन गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) है।  अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://www.pssou.ac.in/ पीएसएसओयू डॉट एसी डॉट इन पर अवलोकन किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि नियमित शासकीय कर्मी अपने नौकरी के साथ भी ये कोर्स कर सकते हैं। इसमें एडमिशन फॉर्म भरने के बाद अपने कार्यालय प्रमुख से कोर्स की अनुमति के लिए आवेदन किया जाना आवश्यक है, जिससे उनका यह कोर्स वैधानिक हो और विभाग परीक्षा में बैठने के लिए प्रायः अनुमति प्रदान करता है। प्रायवेट और प्लेसमेंट तथा अन्य नागरिकों के लिए इस प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home