रायपुर,छत्तीसगढ़/ गोंडवाना गोंड महासभा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गोंड समाज का युवक–युवती परिचय सम्मेलन छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, झारखंड सहित विभिन्न राज्यों के युवाओं की उपस्थिति में वृंदावन हॉल रायपुर में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के संरक्षक मंडला के माननीय सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री फग्गन सिंह कुलस्ते , अध्यक्षता नीलकंठ टेकाम विधायक केशकाल , प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा, विशिष्ट अतिथि शिशुपाल शोरी राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा,खामसिंह मांझी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा, लोकेंद्र सिंह राष्ट्रीय महासचिव गोंडवाना गोंड महासभा,श्रीमती कांति नाग राष्ट्रीय महासचिव गोंडवाना गोंड महासभा महिला प्रभाग ,विकास मरकाम प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा छत्तीसगढ़, हिम्मत सिंह आरमो राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, बी पी एस नेताम संरक्षक महासभा, फूलसिंह नेताम प्रदेश कोषाध्यक्ष, गजानंद धुर्वे अध्यक्ष नागपुर,श्रीमती बसंता ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग, चेमसिंह मरकाम प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग के उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन महासभा के महासचिव आर एन ध्रुव द्वारा की गई है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज में वैवाहिक लेनदेन एक जिला से दूसरे जिला, एक राज्य से दूसरे राज्य में हो। उन्होंने अपना अनुभव बताया कि जब उनकी शादी हुई तो वह बेरोजगार थे और उनकी श्रीमती शिक्षक थी, इसलिए बराबरी वाले रिश्तेदारी के चक्कर में अच्छा अवसर को नहीं खोना है।
श्री खामसिंह मांझी जी ने कहा की समय के साथ ध्रुव गोंड, अमात गोंड, बस्तरिया गोंड, सरगुजिहा गोंड सहित अन्य गोड समाज में वैवाहिक लेनदेन के रास्ते खोलने होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री टेकाम जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के विवाह योग्य युवक– यूवतियों को एक मंच में लाकर समाज का समय एवं पैसो की बचत करना है। उन्होंने कहा कि महासभा गोंडी भाषा, साहित्य और समाज के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर पूर्व महासचिव बी आर ध्रुव रायपुर, बलदाऊ सिंह ध्रुव प्रदेश उपाध्यक्ष, संभागीय संयोजक आर. सी. ध्रुव., मानसिंह ध्रुव रायपुर,अकत राम ध्रुव, एन.आर. ध्रुव मुंगेली, मीडिया प्रभारी रोहित कुमार मरकाम, जीवराखन लाल उसारे, एन. के. ठाकुर दुर्ग, हेमन्त पडोटी, के एस परते बेमेतरा, मूरित मंडावी, एच आर ध्रुव,महेश ध्रुव महासमुंद टामेश्वर ठाकुर धमतरी, अश्वनी सिदार कोरबा , आर.पी.नेताम कांकेर, देवसिंह मार्को बिलासपुर देवन धुर्वे कबीरधाम , एल. एस. ध्रुव जगदलपुर, प्रवीण मरकाम कोंडागांव उपस्थित थे।