Friday, January 10, 2025
Homeराज्यकलेक्टर ने किया निर्माणाधीन लाइब्रेरी, मधुवा व कोटमीसोनार में निर्माणाधीन खेल मैदान...

कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन लाइब्रेरी, मधुवा व कोटमीसोनार में निर्माणाधीन खेल मैदान व राशन कार्ड ई-केवाईसी शिविर का निरीक्षण

जांजगीर-चांपा/कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने अकलतरा विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अकलतरा की निर्माणाधीन लाइब्रेरी, मधुवा व कोटमीसोनार में निर्माणाधीन खेल मैदान व पोड़ीदल्हा ग्राम पंचायत में राशन कार्ड ई-केवाईसी कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन लाइब्रेरी के प्रगति निर्माण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी शहर के विद्यार्थियों और पुस्तक प्रेमियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसकी गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

कलेक्टर ने अकलतरा जनपद पंचायत परिसर में तैयार की जा रही लाइब्रेरी के भवन निर्माण, अंदरूनी सजावट और पुस्तक संग्रहण के प्रबंधों की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि लाइब्रेरी का काम तेजी से चल रहा है और निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नई लाइब्रेरी शहर की शिक्षा और ज्ञानवर्धन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगी। उन्होंने निर्माणाधीन लाइब्रेरी के बाजू में बनाए जा रहे हैं स्वल्पाहार एवं भोजनालय सेंटर का भी निरीक्षण किया। जिसका संचालन बिहान समूह की दीदीयों के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने स्वान रूम का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिले के ग्राम पोड़ीदल्हा में आधार कार्ड ई-केवाईसी और नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को तेज और सुगम बनाने कहा ताकि ग्रामीणों को आधार सेवाओं का लाभ समय पर मिल सके।

उन्होंने मौके पर कुछ हितग्राहियों का ई-केवाईसी व नाम भी अपडेट कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों का समय सीमा में ई-केवाईसी पूर्ण किया जाए। उन्होंने ग्रामीणों को बताया राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। कलेक्टर द्वारा इस प्रक्रिया के सुचारू संचालन और उचित सत्यापन करने और सतत शिविर लगाने व संबंधित कर्मचारियों को ई केवाईसी सूची एवं अपडेट सूची के साथ शिविर में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम मधुवा एवं ग्राम कोटमीसोनार में निर्माणाधीन खेल मैदान के निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए रनिंग ट्रैक, हॉस्टल, शौचालय, जिम, चेंजिंग रूम आदि निर्माणकार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एकेडमी द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की सराहना भी की। उन्होंने कोटमीसोनार देखने आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए कैफेटेरिया निर्माण हेतु कार्ययोजना का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम श्री विक्रांत अंचल, जनपद पंचायत सीईओ श्री हिमांशु गुप्ता सहित विभागीय-अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home