उदयपुर, सरगुजा, छत्तीसगढ़: उदयपुर मुख्यालय के पास स्थित परसा ईस्ट केतका एक्सटेंशन खुली खदान के विस्तार के लिए जंगल क्षेत्र में पेड़ों की कटाई को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस कटाई के विरोध में घाटबर्रा गाँव के ग्रामीणों और पुलिस बल के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें तीन ग्रामीणों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
खदान के लिए सरकार की ओर से 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में रोष फैल गया। ग्रामीण अपनी जमीन और जंगलों की सुरक्षा के लिए पेड़ों की कटाई को रोकने का प्रयास कर रहे थे। इस संघर्ष के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद हिंसा भड़क गई। ग्रामीणों का कहना है कि ये पेड़ उनकी आजीविका और पर्यावरण का अभिन्न हिस्सा हैं और वे उनकी रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण बनी हुई है और पुलिस बल मौके पर तैनात है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जबकि ग्रामीणों का विरोध जारी है ।