Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतसमय सीमा की बैठक : नियद नेल्लानार योजना सहित सभी विभागीय कार्यों...

समय सीमा की बैठक : नियद नेल्लानार योजना सहित सभी विभागीय कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

नारायणपुर/साप्ताहिक समय सीमा की बैठक कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई के द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लिया गया। उन्होंने नियद नेल्लानार के स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत संचालित विभागीय अधिकारियों से कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा की पेयजल, सड़क निर्माण, वनाधिकार पट्टा, सौर उर्जा, नलजल योजना, अस्पताल, अंगनबाड़ी, उपस्वास्थ्य केन्द्र संचालित करने और प्रधानमंत्री फसल बीमा से लाभान्वित करने निर्देशित किए। बैठक में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई और समस्त विभागों से कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सहयोग करने निर्देशित किया गया। तत्पश्चात् अपर कलेक्टर ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की शपथ दिलाई।

उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र के पोषण ट्रैकर, स्कूल शिक्षा विभाग के स्कूल जनत कार्यक्रम में गुणवत्ता लाने, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग और समाज कल्याण विभाग में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण करने के निर्देशित किये। कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजनातंर्गत स्वीकृत निर्माण कार्याें को अविलंब पूर्णं कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों एवं पत्रों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें ताकि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के ग्रामीणों को समय पर मिल सके। उन्होंने 11 ग्राम पंचायतों में नवीन सहकारी समिति बनाने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया और नियद नेल्लानार, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री जनमन तथा वर्ष 2024-25 के लिए पहुंचविहीन केन्द्रों में मध्यान्ह भोजन, पूरक पोषण आहार और राशन सामग्री भण्डार करने तथा समग्र शिक्षा के तहत् स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में की गई कस्टम मिलिंग, चावल योजनांतर्गत मंडी से धान की उठाव और ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। अपर कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, कौशल विकास और नगरपालिका परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा किया।

अपर कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नियद नेल्लानार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निरारकण शीघ्र करें। उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत के माध्यम से जन्म मृत्यु, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रकरण तहसील कार्यालय में प्रेषित करने निर्देशित किये। उन्होंने जिले में दुग्ध समिति गठित कर शीघ्र क्रियान्वित किये जाने स्व सहायता समूहों के माध्यम से किये जाने हेतु विपणन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने किसानों द्वारा बोये गये फसलों की गिरदावरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने तहसीलदारों को निर्देश दिये। आधार कार्ड बनाने हेतु कैम्प लगाकर शतप्रतिशत पूर्ण कराएं, जिससे हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभांवित किया जा सके। उन्होंने श्रम विभाग को श्रमिकों का पंजीयन करने, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित नोनी सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को पेंशन और सहायक उपकरण शिविर लगाकर वितरण कराने तथा महतारी वंदन योजना अंतर्गत लाभांवित हो रहे महिलाओं का मृत्यु होने पर नाम कटवाने के निर्देश दिये।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, एस.डी.एम. ओरछा अभयजीत मंडावी, जिला शिक्षा अधिकारी लखनलाल धनेलिया, उप संचालक कृषि बीएस बघेल, उप संचालक समाज कल्याण विभाग वैशाली मरड़वार, उप संचालक पंचायत विक्रम बहादुर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता जे.एल. मानकर, कार्यक्रम अधिकारी रविकांत धु्रवे एवं जिला कोषालय अधिकारी हरिश साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments