Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतगोंड समाज की बैठक ग्राम करसु कसकेला में हुआ संपन्न 

गोंड समाज की बैठक ग्राम करसु कसकेला में हुआ संपन्न 

विजय सिंह मरपच्ची, करसु, कसकेला/ ग्राम करसु कसकेला में गोंड समाज का एक महत्वपूर्ण सामाजिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गोंड समाज से संबंधित विभिन्न परंपराओं और संस्कारों पर चर्चा की गई। विशेष रूप से जन्म, मृत्यु, विवाह संस्कार, गोत्र व्यवस्था और टोटम व्यवस्था पर विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक के दौरान समाज में रोटी-बेटी के लेन-देन के संबंध में भी चर्चा की गई। इसके साथ ही सामाजिक एकता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। जातिगत जनगणना की आवश्यकता और उसके महत्व को भी रेखांकित किया गया।

गोंड समाज के 40 परिवारों को इस बैठक में सरगुजा संभाग के गोंड समाज की गोत्रावली प्रदान की गई। इस आयोजन की अध्यक्षता गोंडवाना गोंड महासभा सुरजपुर के जिला अध्यक्ष विजय सिंह मरपच्ची ने की। यह बैठक समाज के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई, जिसमें सामाजिक एकता और परंपराओं को सहेजने पर जोर दिया गया ।

 

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments