Tuesday, August 26, 2025
Homeराज्यजल जीवन मिशन बना पहचान: हर घर शुद्ध और स्वच्छ पेयजल पहुंचना...

जल जीवन मिशन बना पहचान: हर घर शुद्ध और स्वच्छ पेयजल पहुंचना हुआ आसान

रायपुर, छत्तीसगढ़/ मोदी सरकार ने देश के सभी गांवों में हर घर तक साफ और सुरक्षित पानी पहुंचाने की संकल्पना के साथ 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य भारत के ग्रामीण इलाकों में नल के जरिये स्वच्छ जल पहुँचाना है। मोदी की गारंटी के अनुरूप छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार ग्रामीणजनों को शुद्ध और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

जल जीवन मिशन योजना माहिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है, क्यांेकि घर में पानी की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी आमतौर पर महिलाओं की होती है। पानी की व्यवस्था के लिए महिलाओं को लंबी दूरी तय करने के साथ-साथ समय भी जाया करना पड़ता था। घर मे नल से जल उपलब्ध होने से शारीरिक थकान से मुक्ति मिलेगी और जो समय बचेगा उसका उपयोग किसी अन्य कार्य को करने में किया जाएगा।

जल जीवन मिशन के तहत् नल जल योजना से रायपुर जिले के धरसींवा विकासखंड के ग्राम नकटी में जल उत्सव का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती कुमुद टण्डन ने बताया कि अब गांव के सभी परिवार को शुद्ध पेयजल मिलने लगा है। उनका कहना है कि पूर्व में कुएं और हैंड पंप से पानी भरना पड़ता था, जिसमें अतिरिक्त मेहनत के साथ ही काफी समय व्यय होता था। पानी की शुद्धता भी बहुत अच्छी नहीं रहती थी। प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत् घर-घर नल से जल पहुंचाने की पहल से हमारे तथा हमारे परिवार तथा गांव की अन्य परिवारों की समस्याओं का निदान हो गया है। निश्चित समय पर नल से पानी आ जाता है। इस व्यवस्था से हम निश्चित रूप से अपनी दैनिक दिनचर्या एवं व्यवसाय भी कर पायेंगे।

श्रीमती पूर्णिमा टण्डन, श्रीमती कुन्ती साहू, श्रीमती चमेली साहू और श्रीमती सोनी बंजारे सहित गांव की अनेक महिलाओं ने जल जीवन मिशन के तहत् घर में नल कनेक्शन देने तथा समय पर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी और राज्य के मुखिया श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments